स्वतंत्रता संग्राम सैनानी नन्हे राजा ने प्रेस क्लब के कार्यो की सराहना की

raja  pratap singhछतरपुर- मध्य ्रपदेष के पूर्व विधायक एवं स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री प्रताप सिंह (नन्हेराजा) ने स्वाधीनता आन्दोलन क्रॉति दिवस पर अपने निवास पर आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित जनेा का आभार व्यक्त किया ं । उन्होने कहा कि बर्तमान समय में सामाजिक आयोजन करना बहुत ही कठिन कार्य हो रहा है समाजसेवा के नाम पर सरकार खजाना एवं जनता से धन संग्रह करने वाले अनेक संगठन एवं समितियॉ संचालित है लेकिन गणेष ष्षंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेष का ऐसा संगठन है जो निःस्वार्थ भावना से छतरपुर जिला के साथ साथ प्रदेष के अन्य जिलो में जन जाग्रति अभियान एवं सम्मान प्रदान रहा है । इस संगठन के संस्थापक अध्यक्ष श्री संतोष गंगेले है जो कि दो दसक से अधिक समय से समाजसेवा के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका अदा कर रहे है । उन्होने कहा कि समाजसेवी श्री संतोष गंगेले लगातार 35 सालों से मैने उनकी पत्रकारिता एवं लेखनी को देखता आ रहा है, कभी किसी के चरित्र का हनन नही करते है, सामाजिक समस्याओं का उठाते आ रहे है, सामाजिक क्षेत्र एवं सरकारी नौकरी के कर्तव्य में लगे लोगों को वह लगातार सम्मान कर सम्मानित करते है । गरीवों की मदद करना, ग्रामीण क्षेत्र में जन जाग्रति अभियान , स्कूलों में बाल सभाओं के माध्यम से षिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, समरसता, समाज बिषय को लेकर अनेक बर्षो से कार्य कर रहे है । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह भंवरराजा, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा धीरेन्द्र षिवहरे, नौगॉव अनुविभागीय अधिकारी श्री एस. एल. प्रजापति, सहित नगर के अनेक पार्षद, पत्रकार, अधिकारी, कर्मचारी सामासेवी नागरिक उपस्थित थें । बरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सैनानी श्री प्रताप सिंह (नन्हेराजा) ने 14 अगस्त 2015 को लिखे पत्र में कहा कि बुन्देलखण्ड के आम नागरिकों को ऐसे समाजसेवी की हर तरह से मदद की जाना चाहिए ।

मध्य प्रदेष की हृदय स्थली बुन्देलखण्ड की राजधानी नौगॉव जिला छतरपुर के छोटे से ग्राम बीरपुरा के रहने वाले संत किसान परिवार के सदस्य श्री संतोष गंगेले ने अपनी मेहनत लगन व पुरूषार्थ के कारण मध्य प्रदेष में उच्च स्थान तक पहुॅच कर बुन्देलखण्ड का गौरव स्थापित किया है । मैं ऐसे कर्मयोगी समाजसेवी सामाजिक समरसता के धनी संतोष गंगेले को बुन्देलखण्ड के गौरव सम्मान से सम्मानित कर उनकी प्रगति की कामना करता हॅू । नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती अभिलाषा षिवहरे, उपाध्यक्ष श्रीमती आषारानी तिवारी सहित नगर पालिका व्दारा संतोष गंगेले का सम्मान करने की सराहना की है ।

error: Content is protected !!