गौ वंश की रक्षा को लुनिया ने भरी हुंकार

कहा राष्ट्रव्यापी एक दिवसीय
बंद के साथ निकालेंगे केण्डलमार्च

film2उज्जैन/ गीता, बाईबल कहे कुरान, वेद कहे, कहे यही पुराण, अल्लाह इसु नानक
के संग गौ माता में बसे भगवान…. उक्त गीत की पंक्ति को दोहराते हुए
वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी गौ वंश रक्षक अशोक लुनिया ने कहाँ की गौ माता को
हर धर्म में पूजनीयं स्थान दिया गया है लेकिन दुर्भाग्य की बात है विश्व
भर में धर्म गुरु कहलाने वाला हमारे भारत देश में ही पूजनीय गौ वंश की
निर्दयतापूर्वक हत्या कर उसके मॉस को निवाला बनाया जाता है, माँ का दूध
ना मिलने के बाद से मनुष्य जिस गौ माता के दूध को पी कर इतना बड़ा हुआ है
आज उसी गौ वंश को क्रूरता पूर्वक काटा जा रहा है और हम मूकदर्शक बने
तमाशा देख रहे है. 2 दशक से अधिक समय से गौ रक्षा में अपना योगदान दे रहे
श्री लुनिया ने वर्ष 2010 में गौ हत्या के विरोध में फिल्म “जियो और जीने
दो” का निर्माण कर देश भर में गौ रक्षा की अलख जगा गौ माता को राष्ट्रीय
पशु घोषित करने की मांग की, साथ ही देश भर से लाखो पोस्टकार्ड के माध्यम
से राष्ट्रपति को सन्देश भेजा और उसी मांग को मजबूती प्रदान करने के लिए
श्री लुनिया ने 8 दिसम्बर 2015 को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी बंद के साथ
केण्डलमार्च करने की घोषणा की. श्री लुनिया ने समस्त देशवाशियों से अपील
किया है कि अगर आप गौ वंश प्रेमी है तो आपका परम कर्तव्य है इस बंद को
सफल बना केण्डलमार्च में सहभागिता निभाए. इस आंदोलन में सहभागिता निभा
रहे वसीम अब्बास एवं महेंद्र यादव ने कहाँ है की जब आरक्षण के लिए एक
समुदाय इतनी बड़ी ताकत में परिवर्तित हो सरकार से अपनी मांग मंजूर करवा
लेती है तो क्या भारत के गौ रक्षा प्रेमी एक हो सड़को पर नहीं उतर सकते,
आंदोलन में योगदान दे रहे युवा कार्यकर्ता सोमेश पण्डे, के. सी. शर्मा,
हेमंत पटेल ने कहाँ की ये जंग किसी धर्म विशेष की नहीं वरन समस्त गौ
रक्षा प्रेमियों कि है जिस हेतु हिन्दू – मुस्लिम – सिख – ईसाई सबको मिल
सड़को पर आ गौ वंश को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग करना होगा. विनायक
लुनिया एवं ललित मेहता ने कहाँ कि इस आंदोलन में किसी भी प्रकार के संगठन
के बैनर का उपयोग न करते हुए समस्त गौवंश प्रेमी के नाम से आंदोलन किया
जायेगा. साथ ही समस्त दलों एवं संगठनो से भी आग्रह कर रहे है कि इस
आंदोलन में सहभागिता निभाते हुए गौ माता को राष्ट्रिय पशु घोषित करवाने
में अमूल्य योगदान प्रदान करे.

फिल्म जियो और जीने दो का टेलर की लिंक

error: Content is protected !!