विमल विहार की महिलाओं ने जानी समाजवादी योजनाएं

20150909_134807सपा सरकार के युवा मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश भैया के द्वारा चलाई जा रही जनोपयोगी योजनाओं को प्रदेश के हर घर तक पहुंचाने का बीड़ा उठा कर अभियान चला रही समाजवादी महिला सभा आगरा की शहर इकाई ने अध्यक्ष क्षमा जैन सक्सेना के नेतृत्व में एक और कदम बढ़ाते हुए आज शास्त्रिपुराम सिकन्दरा के विमलविहार में महिला सभा आगरा की शहर सचिव सुमन चौहान के सौजन्य से महिलाओं की विशाल सभा कर विमलविहार की महिलाओं को समाजवादी सरकार के द्वारा जनमानस के कल्याण हेतु चलाई जा रही जनोपयोगी योजनाओं की जानकारी वहां की महिलाओं को दी ।अध्यक्ष क्षमा जैन ने महिलाओं को वूमन पावर हेल्प लाइन के जरिये शोहदों से निपटने की सुविधा की जानकारी देते हुए महिलाओं को हर विपत्ति में सरकार के साथ होने का भरोसा दिलाया तो निशुल्क शिक्षा पेंशन जच्चा बच्चा की मुफ़्त डिलिवरी सरकारी अस्पतालों में मुफ़्त दावा और इलाज के साथ भारत की तरक्की के लिए प्रदेश के छात्रो को लैपटॉप देने की सुविधाओं पर भी प्रकाश डाला।सभा को आगे बढ़ाते हुए महासचिव सपना चौहान ने मेडिकल कालेज के कायाकल्प ताजमहल को प्रदेश की पहचान बनाने आगरा शहर को मेट्रो की सौगात देने के साथ एक्सप्रेस वे और तमाम सड़क और पुल निर्माण के द्वारा आगरा के उत्थान में पार्टी के सहयोग की जानकारी महिलाओं को दी।सभा की शुरुवात अध्यक्ष क्षमा जैन के स्वागत भाषण के साथ हुई सभा के अंत में सचिव सपना चौहान ने कार्यक्रम में आई सम्मानित महिलाओ और अध्यक्ष को धन्यवाद दिया। बैठक में अध्यक्ष क्षमाजैन महासचिव सपना चौहान के साथ सुधा शर्मा निर्दोष कुलश्रेष्ठ पूनम अग्रवाल सीमा यादव उषा चौधरी मौजूद रही।कार्यक्रम की जानकारी मीडिया प्रभारी ममता गांधी ने दी।

error: Content is protected !!