सरकार की जनता के लिए चलाई जा रही सुविधाओं और योजनाओं को जन जन तक
पहुंचाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में आगे बढ़ते हुए समाजवादी महिलासभा
द्वारा कल दिनांक १२ सितम्बर को एक विशाल जनसभा और सरकार के अच्छे
कार्यों और प्रगति की सोच मन में रख कर एक विशाल भंडारे का आयोजन आवास
विकास के सेक्टर १२ डी में 12 bje किया जा रहा है जिसमे बतौर मुख्या अतिथि
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और
पार्टी के वरिष्ठ नेता माननीय राम जी लाल सुमन ,विशिष्ठ अथिति समाजवादी
पार्टी के जुझारू नेता और वर्तमान शहराध्यक्ष रईसुद्दीन कुरैशी शिरकत
करेंगे |महिला सभा की शहर अध्यक्ष क्षमा जैन सभा का संचालित करेंगी |अतः
कृपा कर अपने सम्मानित पत्रकार बंधू और छायाकार बंधू को कार्यक्रम की
कवरेज करवा कर अपने सम्मानित समाचार पत्र में स्थान देने की कृपा करे |
समस्त महिला सभा के पदाधिकारी आपकी शुक्रगुजार हैं |
ममता गाँधी
मीडिया प्रभारी समाजवादी महिलासभा
मो न० 9319926305
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2015/09/samajwadi-parti.jpg)