प्रभु श्रीराम ने किया रावण वध,हनुमान ने लंका दहन

श्रीवैष्णव परिवार द्वारा प्रस्तुत लीला प्रभु श्रीराम की
श्रीराम जी सेवा समीति के तत्वाधान में आयोजन सम्पन्न

01दमोह / जय जय श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान होता परिसर अट्हास करता विशाल रावण का पुतला और रंगीन अतिशबाजी से नहाता आकाश जी हां एैसा ही कुछ नजारा था स्थानीय तहसील ग्राउंड के विशाल परिसर का जहां उपस्थित हजारों लोग लीला प्रभु श्रीराम की तथा रावण दहन के भव्य कार्यक्रम का आनंद लेने आये हुये थे। ज्ञात हो कि श्रीराम जी सेवा समीति द्वारा उक्त आयोजन किया जाता है । जैसे ही पवनपुत्र ने लंका की अशोक बाटिका में प्रवेश किया जय जय श्रीराम के जयकारों से गूंजने लगा । उक्त आयोजन में श्रीराम जन्म,ताडका वध,मेद्यनाथ वध,लंका दहन,कुंभकरण वध तथा आताई रावण का वध के प्रभावी मंचन किया गया। ज्ञात हो कि गत बर्षो में रावण दहन के उक्त कार्यक्रम में लीला प्रभु श्रीराम की का मंचन श्रीवैष्णव परिवार द्वारा किया जा रहा है। हाईटेक रामलीला विशेष आकर्षण बना का केन्द्र बना रहा ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में नन्ही कन्याओं द्वारा श्रीगणेश एवं श्री शिव वंदना की प्रस्तुति ने जमकर तालिया बटोरीं। तत्पश्चात् क्षेत्रीय सांसद प्रहलाद पटैल,मंत्री जयंत कुमार मलैया,जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल एवं नगरपालिका की अध्यक्ष मालती असाटी सहित मंचासीन अतिथियों ने प्रभुश्रीराम,लक्ष्मण एवं हनुमान के स्वरूपों का पूजनार्चन किया। वहीं मंच पर ही रखे स्व.महादेव प्रसाद गुप्ता,अजीत श्रीवास्तव एवं तुलाराम साहु के चित्रों पर भी पुष्प अर्पित किये। अतिथियों ने सुंदर आयोजन के लिये आयोजन समीति को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये तारीफ की। वहीं लीला प्रभु श्रीराम के मंचन को देखने उमडा विशाल जन समूह कलाकारों की प्रस्तुतियों को देख लगातार जयकारे एवं तालियां बजाने को मजबूर बार होता रहा। ज्ञात हो कि उक्त रामलीला की पटकथा स्व.अजीत श्रीवास्तव लिखी थी तथा निर्देशन पत्रकार एवं रंगकर्मी डा.एल.एन.वैष्णव ने किया है। श्रीराम-पं.रजतदास वैष्णव,लक्ष्मण-पं.कुणालदास वैष्णव,हनुमान-डा.एल.एन.वैष्णव,विश्वामित्र-पं.महेश पांडे,दशानन-सुधीर सेन,कुंभकरण मनीष खरे ,मेघनाथ चंचल पाटकर,विभीषण अमनदीप हुडा,धर्मपाल,राजा,आकाश,विधान,रोशन,अभिलाश सहित लगभग 50 कलाकार इनके साथ कला के रंग प्रस्तुत करते हैं। वहीं दूसरी ओर मंच एवं लाईट प्रदीप राजपूत यश डीजे द्वारा की गयी। ज्ञात हो कि रूप सज्जा डा.वैष्णव एवं पत्रकार एवं रंगकर्मी श्रीमती हंसा वैष्णव द्वारा किया जाता है। श्रीराम जी सेवा समीति द्वारा समस्त कलाकरों नगर के विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वालों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों के साथ ही जिला एवं पुलिस प्रशासन के आलाअधिकारियों के साथ ही भारी पुलिस बल की तैनाती रही।

error: Content is protected !!