माइक्रोबायोलॉजी विभाग में फ्रेश एंड फेयर कार्निवाल का आयोजन

abcआगरा। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लाइफ साइंस के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में दिनांक 01 नवंबर 2015 दिन रविवार को फ्रेश एंड फेयर कार्निवाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रोफेसर प्रो. राजेंद्र शर्मा और विभागाध्यक्ष डॉ. सुरभि महाजन ने सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान नये सत्र 2015-2017 के छात्र-छात्राओं को फ्रेशर और बैच 2013-2015 के सीनियरों नितिन कष्यप, सुमित, हिमांषु, दुर्गमा, दीपिका, षैलेन्द्री को फेयरवेल पार्टी दी गयी। इस दौरान नए छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी। भावी वैज्ञानिकों ने किसी मंझे मॉडल की तरह रैंप पर कैटवाक किया तो सब देखते रह गए। इस दौरान कई दौर की प्रस्तुति के बाद अभिषेक भारद्वाज मिस्टर फ्रेशर और काजल आलम मिस फ्रेशर चुने गयी। और सीनियर्स में मिस्टर फेयरवेल नितिन कष्यप, मिस फेयरवेल संगीता कुमारी को चुना गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने राधा तेरी चुनरी, खाय के पान बनारस वाला, देसी गर्ल, डिस्को दीवाने पर धमाकेदार प्रस्तुतियाँ दी। विभाग की डॉ. सुरभि महाजन ने फ्रेशर छात्र-छात्राओं के आत्म विश्वास विकसित करने पर जोर दिया। और सीनियर्स छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी। इस अवसर पर डॉ. सुरभि महाजन, डॉ. जाग्रति शर्मा, डॉ. अंकुर गुप्ता, डॉ. मोनिका अस्थाना, डॉ. उदिता, डॉ. दर्शिका निगम, डॉ अवनीश कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की व्यवस्था थर्ड सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ब्रह्मानंद राजपूत, राहुल कुमार, मोहित चौहान, विक्रांत श्रीवास्तव, मिस्बाह हषमी, योग्यता, सोनाली, रेनू चाहर आदि ने संभाली।

error: Content is protected !!