गोमती की सफाई हेतु शिवसेना द्वारा महापौर को बधाई पत्र

IMG-20151122-WA0011लखनऊ में स्थित गोमती सफाई के तयशुदा कार्यक्रम के अन्तर्गत शिव सैनिकों की एक टोली ने भ्रमण कर पाया कि आप द्वारा चलाया गया गोमती सफाई अभियान प्रंशसनीय व अनुकरणीय है। इस आशा के साथ हमारे संगठन द्वारा जो अपेक्षित सहयोग हो, तो हम सब शिव सैनिक इस कार्यक्रम में पूर्ण रूप से समर्पित हैं। आपको गोमती को गुजरात की साबरमती नदी की तरह सुन्दर और रमणीक बनायें, जिससे प्रधानमंत्री द्वारा विकास और गुजरात मॉडल की तरह लखनऊ को भी देश में सुन्दर मॉडल की स्वीकृति प्रदान हो सके और इस संदर्भ में आयोजित महापौर के नागरिक अभिनन्दन समारोह, कैम्पवेल रोड, बालागंज, निकट शिवसेना कार्यालय के कार्यक्रम में निम्न लोगों द्वारा महापौर जी को बधाई पत्र प्रेषित किया गया। इस आशा के साथ कि आपका सहयोग निरन्तर शिव सैनिकों तथा लखनऊ जिले के नागरिकों को प्राप्त होता रहे।
इस अवसर पर प्रदेश प्रमुख श्री बी0एन0 शुक्ला जी, प्रदेश उप प्रमुख, राकेश शर्मा जी, जिला प्रमुख सूर्य भानु विश्वकर्मा, जिला महासचिव जितेन्द्र मिश्र, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद कश्यप, नगर सचिव-अंकित सिंह राणा, रोहित कश्यप-पश्चिम विधान सभा प्रमुख, शुभम् गुप्ता, बालागंज वार्ड प्रमुख-कुलदीप शर्मा, पश्चिम विधान सभा-उपाध्यक्ष, लक्ष्मी कश्यप, मंजू गौतम, कार्यालय प्रमुख, सौरभ यादव मलिहाबाद ब्लॉक प्रमुख, अनुमप सिंह, अजीत प्रताप सिंह, सुमित कश्यप, अनुज कश्यप, हर्षित मौर्य सहित शिव सैनिक उपस्थिति थे।

error: Content is protected !!