जुआ खेलते 3 गिरफ्तार, 1900 रूपये व ताषपती जप्त

crime newsपुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान जुआ सटटा की रोकथाम के दौरान पुलिस थाना मांगलियावास मे स.उ.नि. प्रभूलाल मय जाप्ता के दौराने गष्त सराधना के पास नाईयों की नाडी में ताषपती से रूपयों का दाव लगाकर सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने पर 3 मुल्जिमान 1. देवकरण पुत्र रणजीत जाति जाट उम्र 48 साल 2. भंवर लाल पुत्र चन्द्रा जाति जाट उम्र 32 साल 3. संदीप लुहार पुत्र सूरजकरण उम्र 25 साल समस्त निवासीगण ग्राम सराधना थाना मांगलियावास जिला अजमेर को गिरफ्तार किया गया है तथा वापसी थाना पर मु.नं. 207/2015 धारा 13 आर.पी.जी.ओ. एक्ट में दर्ज किया गया है।

गिरफ्तारी वारण्ट मे एक गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान गिरफ्तारी वारन्टीयो की तामिल के तहत पुलिस थाना मसूदा द्वारा गिरफ्तारी वारण्ट शेरखॉन पुत्र प्यारे मो. जाति मुसलमान निवासी मसूदा थाना मसूदा अजमेर को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेष किया गया।

अवैध बजरी परिवहन कर ले जाते दो आरोपी गिरफ्तारी व एक डम्पर जप्त
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विषेष अभियान ग्रीन हण्ट के तहत पुलिस थाना पुष्कर मे गणपतलाल सउनि ने दौराने गश्त अभियुक्तगण 1.शेरसिह पुत्र रतनसिह जाति रावत उम्र 30 साल निवासी कोटडा बंजारा बस्ती सिनेवर्ल्ड के पीछे अजमेर थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर व 2.सांवरसिह पुत्र नौरतमल जाति रावत उम्र 22 साल निवासी तेजा चौक के पास कोटडा थाना क्रिश्चयनगंज अजमेर के कब्जे से क्रमशः डम्पर नम्बर आरजे.01जीबी.3880 व आरजे35जीए.0232 अवैध बजरी परिवहन कर ले जाते बरामद किये तथा अभियुक्तगणो को गिरफतार किया गया। इस संबंध मे थाना हाजा पर प्रकरण संख्या 288/2015 धारा 379 भादस व 21(4) एमएमआरडी एक्ट मे दर्ज किया गया।

गुमशुदगी दर्ज
पुलिस थाना पीशांगन मे प्रार्थी प्रेमचंद पुत्र सुगनचंद जाति हरिजन उम्र 55 साल निवासी हरिजन बस्ती पीसांगन ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मेंरी पत्नि सीमा देवी उम्र 50 वर्ष दिनांक 18.11.15 को शाम को करीब 5 बजे से लापता है सीमादेवी मनोरोग से ग्रस्ति है जिसका इलाज जे एल एन अस्पताल मनोरेाग विभाग स ेचल रहा था मै उसी दिन से सीमा की तलाश कर रहा हुं लेकिन नही मिली मे मेरे रिश्तेदारो व जान पहचान वालो से पुछा लेकिन कोई पता नही चला आदि रिपोर्ट पर एम पी आर न 10/15 में दर्ज कर तलाश जारी है।

पुलिस थाना पीशांगन मे प्रार्थी महेन्द्र कूमार पुत्र पन्नालाल जाति जाट उम्र 21 साल निवासी फतेहपुरा थाना पीसाांगन ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि आज सुबह तकरीबन 6 बजे अपने बाडे में भैसो का दुध निकाल रहा था कि मेरी पत्नि अंजू उम्र 19 साल मुझे बाडे में शौच जाने की कहकर निकली जो कि अभी तक वापस नही लौटी मेरी पत्नि ने गले में सेाने की कंटी झूमर झेला व मादलिया चांदी की पायजेब अंगुठिया पहन रखी है हरा कलर का लहंगा लाल ब्लाउज व ओढनी ओढ रखी है आदि रिपोर्ट पर एम पी आर न 11/15 में दर्ज की गई ।

85 साल की वृद्वा लापता
पुलिस थाना रामगंज मे प्रार्थी गुलाबचंद पुत्र रामचन्द्र जाति रेगर उम्र 38 साल निवासी जटिया कोलोनी पहाडगंज थाना रामगंज जिला अजमेर की रिपोर्ट पर प्रार्थी की नानी श्रीमति भंवरी देवी पत्नि स्व0 श्री सुवा लाल उम्र 85 साल निवासी किषनगढ अजमेर जो प्रार्थी के घर से दिनंाक 15.11.15 को दिन मे घर से लापता हो जाने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर एमपीआर नम्बर 27/15 दिनांक 22.11.15 दर्ज की गई है।

अपहरण कर मारपीट करने के आरोपी गिरफ्तार
प्ुालिस थाना केकडी मे मु0नं0 640/15 धारा 341,323,367,34 आईपीसी पुलिस थाना केकडी में मुल्जिमान 1. रतनलाल पुत्र शोराम मीणा उम्र 50 साल 2. शम्भूलाल पुत्र रतनलाल उम्र 25 साल 3.श्री रामजस पुत्र श्री रतनलाल उम्र 23 साल निवासी टोपा पुलिस थाना फूलियांकला जिला भीलवाडा को बाद तफतीश गिरफ्तार किया गया।

मुल्जिम धनसिंह दो दिवस पुलिस रिमाण्ड पर
पुलिस थाना सरवाड मे प्रकरण संख्या 124/15 धारा 353,307 भा.द.सं. व 3/25 आर्म्स एक्ट पुलिस थाना भिनाय मे वांछित मुल्जिम धनसिंह उर्फ धनसा उर्फ धनुप्रताप सिंह पुत्र गजराजंसिंह जाति राजपूत निवासी पीपरोली थाना भिनाय जिला अजमेर को श्रीमान न्यायालय से दो दिवस पुलिस रिमाण्ड पर लाया गया है। जिससे मुकदमा हाजा मे तफतीष जारी है।

अवैध शराब बेचते 1 व्यक्ति गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर द्वारा चलायक ज रहे विषेष अभियान के द्वोरान प्राप्त ईत्तला पर रूपनगर रोड पर उनि0पी0 कंवरपाल मय जाप्ते के मुल्जिम मगनां पुत्र भागू राम जाति मेधवाल निवासी ब्यावर खास पुलिस थाना ब्यावर सदर जिला अजमेर को उसके पास बिना लाईसेंस एवं परमिट के कट्टे में 79 पव्वे के गिरफतार कर प्रकरण संख्या 475/15 दिनांक 21.11.2015 धारा 19/54 आबकारी अधि0 मे दर्ज किया गया।

मिषन मदमस्त मे,41,गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार चलाये जा रहे मिषन मदमस्त के अनुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना, मसुदा 2, मदनगंज 1, आदर्षनगर 1, कुल 04, 510 की कार्यावाही में थाना मसुदा 2, रूपनगढ 2, अंराई 2, जवाजा 2, कुल, 08, 60, पुलिस एक्ट की कार्यवाही में, थाना मदनगंज 5, ब्यावर सिटी 4, गांधीनगर 3, कुल 13, अन्य पुलिस एक्ट मे थाना, गेगल 2, रूपनगढ 2, क्लॉक टावर 2, कुल 6 , 207 में थाना, कुल

षांति भंग मे,2 गिरफ्तार
थाना, अलवरगेट 2, कुल
गिरफ्तारी वारन्ट मे थाना, मसुदा 1, कुल 1
13 आरपीजीओ मे थाना मांगलियावास 3, कुल3
21(4) एमएमआरडी एक्ट मे थाना पुष्कर 2, कुल2
289 ए कन्टोमेन्ट एक्ट मे थाना नसीराबाद सिटी 1, कुल 1
19/54 एक्स एक्ट मे थाना ब्यावर सदर 1, कुल 1

error: Content is protected !!