दिलीप कुमार को मिला पद्म विभूषण

dilip-kumarमुंबई, 13 दिसम्बर। हिन्दी सिने जगत के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार को रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके आवास पर देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म विभूषण से सम्मानित किया।
दिग्गज अभिनेता को यह सम्मान उनके जन्मदिन के दो दिन बाद दिया गया। बीती 11 दिसम्बर को दिलीप कुमार 93वें साल के हो गए।
अभिनेता की करीबी दोस्त उदय तारा नयार ने बताया कि उन्हें रविवार दिन में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया। राजनाथ ने दिलीप को पद्म विभूषण पदक, प्रमाण प्रदान किया और शॉल ओढ़ाया।
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ट्विटर के जरिये दिलीप को बधाई दी। उन्होंने लिखा, “रुपहले पर्दे के दिग्गज कलाकार को बधाई। उनकी दिल छू लेने वाली अदाकारी कई लोगों के लिए प्रेरणा है।”
प्रतिष्ठित समाचार पत्र देशबन्धु में प्रकाशित खबर के मुताबिक दिलीप को उनकी पत्नी सायरा बानो, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.वी. राव की मौजूदगी में राजनाथ ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया।
उन्होंने वर्ष 1950 और 1960 के दशक में ‘आन’, ‘दाग’, ‘देवदास’, ‘मधुमति’, ‘पैगाम’, ‘मुगले आजम’, ‘राम और श्याम’ जैसी कई फिल्मों में अपने उत्कृष्ट अभिनय की छाप छोड़ी।

error: Content is protected !!