क्या शिवराज मामा जी आकांक्षा की शादी में शामिल होगें ?

aaभोपाल – मध्य प्रदेश सरकार के मुखियां प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी बाई योजना के संचालक गरीबो के मशीहा क्या एक गरीब परिवार की बेटी की शादी में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकेगें। नहीं, क्यों की इस बेटी की पहुँच किसी नेता ,अभिनेता के पास नहीं है ? इसके परिवार में कोई नेता नहीं है ? जिस किसान रमेश अरजरिया की बेटी है। जिसके पास आज भी दूरदर्शन देखने का उपकरण नहीं है , घर में कुर्सी -सोफ़ा नहीं है। लेकिन भारतीय संस्कृति व संस्कार है। बेटी बी ए की फ़ाइनल परीक्षा की तैयारी कर रही है ,गृह कार्य में दक्ष है ,मान -सम्मान ,आदर्श स्थापित है । वह किसान महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह [भंवर राजा साहब ] का गृह ग्राम अलीपुरा है। इस बेटी ने कितनी मुशीबत में अपना अध्ययन किया इसकी परख मध्य प्रदेश के संकल्पवान नौगाव [बुंदेलखंड ] के बरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले ने की है। उन्होंने अपने बेटा राजदीप को संस्कार देकर प्रेरणा दी की मेरे संकल्प को मेरा बेटा ही पूरा करे की शिक्षित व संस्कारो को देखे , दहेज़ व धन न देखे। लेकिन राजदीप ने पिता की आज्ञा का पालन किया और बिना बेटी देखें ही शादी का रिश्ता तय किया। आप सम्पूर प्रदेश से संतोष गंगेले को बधाईया मिल रही है, की पुत्र बधु को ही दहेज़ समझा औरबेटा राजदीप ने पिता की मर्जी से बिबाह स्वीकार किया।
इस युग में विरले मानव ही दहेज़ से परहेज करते होगें ? लेकिन गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश भोपाल संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष गंगेले ने अपने बेटा राजदीप गंगेले [एम बी ए ,पी जी डी सी -अंग्रेजी माध्यम पूना विश्वविद्यालय ] का विवाह बिना दहेज़ के करने का निर्णय जबलपुर सम्पूर्ण ब्राह्मण बिबाह सम्मलेन में 13 दिसम्बर 2015 का प्रांतीय सर्व बराह्मण गौरव सम्मान प्राप्त होने के बाद मंच से घोषणा की थी। जिसकी उपस्थित समाज बंधुओ ने सरहाना की थी। इस संकल्प को पालन का समय अब साकार करने का समय 27 फरबरी को आ चूका है। इस बेटी के बिबाह में आप सादर आमंत्रित है। ऐसी बेटी को प्रदेश के प्रमुख समाजसेवी नागरिको को बधाई व आशीर्वाद जरूर देना चाहिए।
जबलपुर संभाग के सम्पूर्ण ब्राह्मण समाज के संयोजक पंडित राकेश चतुर्वेदी जी भोपाल पंडित श्री उमा शंकर अवस्थी ,श्री बीरेंद्र तिवारी ,श्री प्रशांत तिवारी , सागर संभाग के प्रमुख समाजसेवी पंडित श्री भरत तिवारी ने इस संकल्प की सराहना करते हुए कहा की ऐसे समाज रत्न का प्रांतीय स्तर पर सम्मान किया जाएगा।
शादी को यादगार बनाने का प्रयास होगा -पत्रकार संतोष गंगेले के बेटा /पुत्र राजदीप गंगेले ने पंडित रमाशंकर [मनीषी जी ] के मार्ग दर्शन में तक्षशिला स्कूल से शिक्षा ग्रहण की ,इंदौर के आई पी एस कॉलेज के बाद एम बी ए पुणे [महाराष्ट्र ]किया ,पी जी डी सी माखनलाल चतुर्बेदी संस्था की उप शाखा नौगाव में अध्ययन किया। बिना दहेज़ शादी का हमारा संकल्प हमारे बेटे ने पूरा किया। बेटे का रिश्ता महाराजपुर विधान सभा के विधायक श्री मानवेन्द्र सिंह [भंवर राजा ] के गृह ग्राम अलीपुरा के बहुत ही गरीब ब्राह्मण किसान परिवार की सुशिक्षित सुयोग्य कन्या कुमारी आकांक्षा के साथ बिना किया दहेज़ राशि के बिबाह तय किया। कन्या की मंगनी को यादगार बनाने के लिए – रिश्ता तय होते ही एक दुसरे को खुशहाली व मंगलमय जीवन की कामना के लिए गुलाब के फूलो के गुलदस्ते मंच पर भेंट किये। यह यादगार इतिहासिक क्षण पर आप अपना आशीर्वाद प्रदान करे। समाज के लोग तय करे की दहेज़ लेना अपराध की नहीं समाज का कलंक है , पाप है।

error: Content is protected !!