नीतीश शासन में भी लालू राज, फिर एक बार बिहार में लालू का गुंडाराज- अपा

विनायक लुनिया
विनायक लुनिया
भोपाल। बिहार में आपराधिक घटनाओं के बढ़ते हुए वारदातों को देख ये कहना
गलत नहीं होगा कि मुख्यमंत्री नीतीश सरकार द्वारा गत शासन काल में लाये
सुशासन पर फिर एक बार गुंडा राज भारी पड़ गया. अहिंसावादी पार्टी के
राष्ट्रीय महासचिव पत्रकार विनायक जैन लुनिया ने बिहार में एक हफ्ते के
दौरान हुई 3 एनडीए नेताओं की हत्या के सम्बन्ध में बिहार प्रशासन की
निंदा करते हुए कहा कि ये वारदात इस बात का जीता जागता प्रमाण है कि
बिहार में फिर एक बार लालू गुंडाराज लागू हो गया है। बिहार में नित्य रूप
से छोटे-बड़े वारदात दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. आज बिहार में इंसान
के जान की कोई कीमत नहीं. श्री विनायक ने बोला कि गत सत्र में नीतीश
कुमार की अगुवाई पर बनी सरकार के कार्यों को देख बेहद गर्व हुआ था कि आज
तप, आध्यात्म एवं पुण्य का प्रदेश बिहार को एक ऐसा प्रशासन मिला, एक ऐसी
सरकार मिली है, जिसके चलते बिहार ने उन्नति की ओर कदम बढ़ाये। हिंसा पर
अंकुश लगाते हुए सुशासन लागू हुआ, लेकिन इस बार की मुख्यमंत्री नीतीश
कुमार जी की सरकार में भूतपूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव का वर्तमान
सरकार में दखल दीख रहा है, उसे देख लगता है कि वो दिन दूर नहीं, जब फिर
एक बार बिहार में जंगल राज शासन लौट आएगा, फिर लोग शाम 6 बजे बाद घरों से
निकलना बंद कर देंगे, फिर एक बार बिहार में टुरिज़्म एवं बाहरी यात्री
खौफ के कारण जाने से कतराएंगे। श्री विनायक ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश
कुमार को फिर एक बार जंगल राज को ख़त्म करने की आवश्यकता है और अगर ऐसा न हो सके तो गठबंधन की सरकार से अपने आपको अलग कर अपनी छवि को बरकऱार रखने
की बात कही.

संदीप बैनर्जी
मो. 9981966140

error: Content is protected !!