देश नहीं विश्व स्तर पर मजबूत होगा जैन मीडिया

विनायक लुनिया
विनायक लुनिया

नई दिल्ली / अक्षय तृतीया के उपलक्ष में अखिल भारतीय जैन मीडिया वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय कार्य परिषद की एक दिवसीय बैठक में बैठक की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष विनायक लुनिया (जैन) ने जैन मीडिया को संरक्षण प्रदान करने के साथ मजबूत बनाने की बात कही. श्री लुनिया ने कहा की अभी तो हमारे देश में ही पूर्ण रूप से जैन मीडिया मजबूत नहीं है. हमारे पत्र – पत्रिकाओं को पाठकों के हाथ तक जाने में महीनो तक का समय लग जाता है तो है कई बार तो प्राप्त तक नहीं होता ऐसे में समाचार पत्र – पत्रिकाओं का मूल उद्देश्य सिद्ध नहीं हो पाता है. इसी समस्या को देखते हुए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने की आवयश्कता है. भारत वर्ष के समस्त ग्रामीण क्षेत्रों, तहसील एवं शहरी क्षेत्रों  में दिगम्बर / श्वेताम्बर मंदिर एवं स्थानक/ तेरापंथ भवन मौजूद है. हमें प्रत्येक जिला, तहसील एवं ग्राम में विद्धमान दिगम्बर / श्वेताम्बर मंदिर एवं स्थानक/ तेरापंथ भवन में स्थानीय आवश्यकतानुसार पुस्तकालय की स्थापना करना जिसमे भारत वर्ष के समस्त समाचार पत्र -पत्रिकाओं के साथ अन्य आवयश्क जैन पुस्तक एवं ग्रन्थ बिक्री हेतु उपलब्ध हो सकें. साथ ही इंटरनेट के माध्यम से पेड़ ई-पेपर का निर्माण करवाना एवं उन सभी ई पेपरों के लिए डयरेक्ट्री का निर्माण कर सभी समाचार पत्र पत्रिकों को विश्व स्तर पर प्रमोट करना. वही बैठक में मौजूद संगठन की राष्ट्रीय प्रवक्ता कुं. वीणा कुंकुलोल ने कहा की जैसा माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष विनायक लुनिया जी ने कहा की हमें जैन मीडिया को मजबूती प्रदान करने के लिए विभिन्न कदम उठाने की जरुरत है जिसके लिए हमें सबसे पहले पाठकों तक पठनीय सामग्री समय पर उपलब्ध हो सके इसके लिए हम शीघ्र ही प्रोजेक्ट बना कर कार्य प्रारम्भ कर देंगे एवं जल्द ही समस्त जैन मंदिर / स्थानक एवं तेरापंथ भवनों में पुस्तकालय एवं इंटरनेट के माध्यम से पेड़ ई -पेपर व् डायरेक्ट्री का भव्य शुभारम्भ किया जायेगा. बैठक में मौजूद राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य एवं मध्यप्रदेश अध्यक्ष दिलीप जैन ने कहा की इस योजना से पाठकों सहित मीडिया संस्थानों को भी लाभ मिलेगा.

वीना कुंकुलोल
राष्ट्रीय प्रवक्ता
अ भा जैन मीडिया वेलफेयर सोसाइटी
09424812103
error: Content is protected !!