प्रियंका ने मारी बाजी, राज्य सरकार ने दिया पुरुष्कार

bhopalभोपाल -मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला के क़स्बा गढ़ी मलहरा की रहने बलि प्रियंका चौरसिया ने छतरपुर जिला का नाम रोशन किया।
गढ़ीमलहेरा निवासी कुमारी प्रियंका चौरसिया पिता स्व राजेंद्र चौरसिया ने दक्ष फार्मेसी कॉलेज में तृतीय बर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमे उन्होंने 88.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किये।
इस उपलब्द्धि के लिये प्रियका को राजीव गांधी प्रधोगिकी विश्वविद्यालय की ओर से राजभवन भोपाल में उनको प्रशस्ति पत्र और 20 हजार रुपये के चैक से सम्मानित किया गया।
प्रियंका अपनी इस सफलता का श्रेय अपने चाचा पुष्पेन्द्र चौरसिया और माँ कुमकुम को देती है।
प्रियंका भविष्य में एम फार्मा करके वैज्ञानिक बनना चाहती है।
प्रियंका की इस सफलता पर पूजा चौरसिया शुभम चौरसिया राजाराम देवेन्द्र अरुण चौरसिया ने बधाई देते हुये सुनहरे भविष्य की कामना की

error: Content is protected !!