पंडित माखन लाल चतुर्वेदी जी की 126 वी जयन्ती मनाई गई

DSCN0776छतरपुर -गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश ,प्रांतीय कार्यालय हरिहर भवन नौगांव जिला छतरपुर में पंडित जी की 126 वी जयन्ती मनाई गई जिसमे साहित्कार ,पत्रकार ,समाज सेवी सहित चार लोगो को सम्मानित किया गया। पंडित माखनलाल चतुर्वेदी का जन्म (४ अप्रैल १८८९-३० जनवरी १९६८) को हुआ वह भारत के ख्यातिप्राप्त कवि, लेखक और पत्रकार थे जिनकी रचनाएँ अत्यंत लोकप्रिय हुईं। सरल भाषा और ओजपूर्ण भावनाओं के वे अनूठे हिंदी रचनाकार थे। प्रभा और कर्मवीर जैसे प्रतिष्ठत पत्रों के संपादक रचनाकार: म‌ाखनलाल चतुर्वेदी. की कविता चाह नहीं मैं सुरबाला के, गहनों में गूँथा जाऊँ,. चाह नहीं प्रेमी-माला में, बिंध प्यारी को ललचाऊँ,. चाह नहीं, सम्राटों के शव, पर, हे हरि, डाला जाऊँ. चाह नहीं, देवों के शिर पर, चढ़ूँ भाग्य पर इठलाऊँ! मुझे तोड़ लेना—–

-गणेश शंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब मध्य प्रदेश ,प्रांतीय कार्यालय हरिहर भवन नौगांव में के सादा समारोह का आयोजन हुआ जिसमे बुंदेलखंड के कथा वाचक आचार्य पंडित श्री जगदीश प्रसाद पटैरिया [हरपालपुर ] जिला का साहित्कार ,कवि डॉ बी डी नामदेव [दौनी ] समाजसेवी श्री संजय अग्रवाल हरपालपुर युवा पत्रकार श्री कौशल किशोर रिछारिया जी को सम्मानित किया गया। आयोजन के बाद सभी को मिष्ठान वितरण किया गया। बरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले ने स्वागत भाषण दिया। प्रांतीय संयुक्त सचिव श्री राजेश शिवहरे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!