प्यार का कोई मजहब नही होता लेकिन प्यार में हुई बेपरवाहियों का सामना सही और गलत दोनों से होता है! इसका परिणाम सही और गलत दोनों होता है! इसी कड़ी में प्रेम की अनुभूति को दर्शाती फिल्म ‘दुनिया से बेपरवाह इश्क’ है! गोल्डन लायन मोशन पिक्चर के बैनर तले बन रही और नरकटियागंज के रहने वाले युवा और टैलेंटेड कलाकार सर्वज्ञ की इस हिंदी फिल्म में हिन्दू मुस्लिम प्रेम का खूबसूरत चित्रण किया गया है! जिसे देखकर दर्शक दाँतो तले अंगुली दबाने को मजबूर हो जायेंगे! इस फिल्म के गानो की शूटिंग इन दिनों चंपारण के मनोरम जंगल एवं खूबसूरत पहाड़ की हसीन वादियों में किया जा रहा है! बतौर अभिनेता सर्वज्ञ के अनुसार प्यार करने वाले जाति,धर्म से ऊपर उठकर एक दूसरे से प्यार करते है! उनके बीच कोई सरहद कोई सीमा नही होती है! इस फिल्म में सर्वज्ञ के साथ खूबसूरत अभिनेत्री रजनी शेखर की रोमांटिक जोड़ी पहली बार नजर आनेवाली है! फिल्म को बनाने के मकसद के बारे में सर्वज्ञ बताते है की थिएटर के साथ-साथ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल करने के लिए बनाई जा रही है! फिल्म के सभी कलाकार बिहारी है! बिहारियो में हुनर की कमी नही है कमी है सिर्फ अच्छे प्लेटफार्म की! हमने इस फिल्म में बिहार के ही कलाकारों को काम करने का मौका दिया है! फिल्म के लेखक,निर्माता,निर्देशक खुद सर्वज्ञ ही है! सह निर्देशक-प्रभांशु,छायांकन-श्याम सुन्दर और प्रभांशु! गीत-संगीत-विकाश चौहान
मुख्य कलाकार-सर्वज्ञ,रजनी शेखर के साथ-साथ प्रभांशु रंजन,सतीश चंद्र,प्रगति राजपूत,दीपक गोस्वामी,भावना तिवारी,चुन्नू चौबे,आर्यन,सुमित,रोहित मिश्र ने भी अपने किरदार को बखूबी निभाया है !
कुन्दन कुमार
(फिल्म पीआरओ)
मो-09386989733
09835778058