मॉडल अभनेत्री तनीषा सिंह ने बर्थडे पार्टी मुंबई में मनाया

tanisha singh birthday party 2016 (1)काफी संघर्ष के बाद बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम बनाने वाले तनीषा सिंह ने ११ जून की रात धूम धाम से मुम्बई के अँधेरी स्तिथ कैफ़े प्लाजा कुछ ख़ास दोस्तों और परिवार के साथ मनाया !
मौके पर कई जानी मानी बॉलीवुड की हस्तियों ने आकर तनीषा का जन्मदिन सेलिब्रेट किया और उन्हें जन्मदिन की ढेर सारी बधाईया दी.तनीषा को बेस्ट विशेस देने पहुचे संजय भूषण पटियाला,योगेश लखानी,अरविंदर सिंह सिंगर ,तबसुम,मुकेश अग्रवाल,अनिल सिंह,नेहा बंसल,धर्मेन्द्र सिंह,अभिषेक,नेफे खान,रवि,समीर खान,श्रीकांत,नगमा खान.अटलांटा काशहयप,लष्मी माधरी,आदी !
तनीषा सिंह मॉडल को अभी तक दर्जनों अवार्ड दीया जा चूका है जैसे :-“डॉ आंबेडकर भारत रत्न अवार्ड ”,“गोल्डन एचीवर अवार्ड ”, “वीमेन इंटरनेशनल अवार्ड ”, “सुर आराधना अवार्ड ”, “आज की डेल्ही अवार्ड ” आदी है ! जल्द ही तनीषा सिंह की हिंदी फिल्म ”यह है तेरी फितरत ” रिलीज़ किया जायेगा जिस का निर्देशन मुकेश नारायण अग्रवाल ने किया है !

error: Content is protected !!