अन्नपूर्णाधाम मंदिर में उमड़ा जनसैलाब

मुखर्जीनगर में जय अन्नपूर्णाधाम सेवा समिति द्वारा मनाई छठवी वर्षगांठ
03विदिशा। मुखर्जीनगर स्थित मां अन्नपूर्णा धाम मंदिर में माता अन्नपूर्णा का छठवा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में सुबह से ही आयोजन हुए। सुबह माता के अभिषेक के साथ दिनभर माता की पूजन और हवन का कार्यक्रम चलता रहा। इस दौरान माता के भक्त दूर-दूर से उनके दर्शनों के लिए आए।
महाआरती, विशेष भोग और महिला भजन कीर्तन के बाद शाम पांच बजे विशाल महाप्रसादी वितरण हुआ। शाम करीब 6 बजे आजाद बैंड की मधुर धुन पर माता की महाआरती हुई जिसमें मुखर्जीनगर ही नहीं बल्कि शहर के कई अन्य क्षेत्रों से मां अन्नपूर्णा के भक्त शामिल हुए। इस दौरान भंडारा शुरू हुआ जो देर रात ०1 बजे के बाद तक चलता रहा। वहीं रात 8 बजे मां सरस्वती मानस मंडल जगारण गु्रप द्वारा रात्रि जागरण एवं भजन संध्या हुई। इस अवसर पर जय मां अन्नपूर्णा धाम के सेवक अवधेश दुबे (बड़े भैया), अनिल शर्मा, संजय शर्मा, मुन्नालाल जैन, गोविंद्र सक्सेना, अटल तिवारी एवं सरस्वति मानस मंडल के अजीत शिकरवार, धर्मेंद्र सक्सेना, अन्य साथीगण, अखंड रामायण मानस मंडल के समाजसेवी बदनसिंह रघुवंशी, रामकिशन सिंह रघुवंशी, उपदेश शास्त्री, हरनाम सिंह यादव, नवीन शर्मा, रामलखन शर्मा, लवकेश दुबे, नरेंद्र शर्मा, एवं अन्य साथीगण सहित सभी श्रद्धालु उपस्थित थे।

error: Content is protected !!