मियमलहर पर आदित्य – संदीप की जुगल बंदी ने जमाया रंग, संगीत की धुन पर बरसी बरखा रानी

उज्जैन : संगीत जगत के पितृ पुरुष के रूप में पूजे जाने वाले तानसेन ने
जिस तरह दीपक राग गाकर आग प्रजलित किया और मियामलहर गाकर बरसात करवाया था
वो करिश्मा हाल ही में बरसात की राह देख रहे पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी
में आयोजित मेघ संध्या नामक म्यूजिकल फेस्टिवल में विश्व विख्यात
तबलावादक आदित्य नारायण बैनर्जी एवं सितार मेस्ट्रो संदीप बैनर्जी ने कर
दिखाया मौसम विभाग के अनुसार आगामी एक सप्ताह तक बरसात की कोई सम्भावना
नहीं जताये जाने के बाद राग मियामलहर का तबला और सितार पर जुगलबंदी कर
आदित्य – संदीप की जोड़ी ने बरसात को आमंत्रण दिया और राग प्रस्तुति के
बिच में ही बरखा रानी झमाझम बरस पड़ी. उक्त वाकया पश्चिम बंगाल के
सिलीगुड़ी का है जहां आल मीडिया जर्नलिस्ट सोशल वेलफेयर एसोसिएशन के संगीत
प्रकोष्ठ (म्यूजिक सेल) एवं शौविक मंजुंदर चौरंग अकादमी के संयुक्त
तत्वाधान में मेघ संध्या का आयोजन किया गया. उक्त आयोजन में सिलीगुड़ी नगर
पालिका की महासचिव श्रीमती गुप्ता के साथ में मौसम विभाग व् संगीत जगत के
कई जानकर हस्तियां श्रोताओं के साथ मौजूद थे. इस तरह की भव्य प्रस्तुति
ने सभी का मन मोह लिया.

भवदीय
विनायक ए जैन लुनिया

error: Content is protected !!