श्री गणेष की प्रतिमाओं के ईको-फ्रेण्डली निर्माण पर कार्यषाला संपन्न

vidisha samacharविदिषा-27 अगस्त 2016/सम्राट अषोक अभियांत्रिकीय संस्थान (एसएटीआई इंजीनियंरिंग कॉलेज) द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु भगवान श्री गणेष की भव्य ईको-फ्रेण्डली प्रतिमाओं के निर्माण हेतु विषेष कार्यषाला का आयोजन संस्था के संचालक प्रो. जेएस चौहान के निर्देषन में किया गया। जाने-माने मूर्ति कलाकार प्रकाष प्रजापति एवं राकेष प्रजापति को कार्यषाला शुभारंभ के अवसर पर संस्थान के ह्यूमैनिटिरीज विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मनोरमा सैनी, प्रो. शैल चुघ एवं प्रो. पूनमलता सागर द्वारा पुष्प-गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर प्रो. विनीता चतुर्वेदी, डॉ. सोनिया राजपूत, प्रो. विनीता सिंह, प्रो. वीना दातार, प्रो. संजय कीर, प्रो. केजी किरार, प्रो. भरतसिंह चौधरी, प्रो. दीप्ति जैन की उपस्थिति में एनएसएस, एनसीसी सहित संस्था के अनेक छात्र-छात्राओं ने मिट्टी से भगवान श्री गणेष की प्रतिमाओं का सृजन करना सीखा। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती इन्दिरा शर्मा ने करते हुए कहा कि ईको फ्रेण्डली प्रतिमाओं के निर्माण का उद्देष्य ना केवल विदिषा क्षेत्र का पर्यावरण सुरक्षित संरक्षित करना है, बल्कि समूचे देष में पर्यावरण संरक्षण का संदेष विदिषा के एसएटीआई संस्थान से पहुंचाना भी है। उल्लेखनीय है कि इस संस्था में देष के सभी प्रांतों के विद्यार्थी अध्ययनरत होने से मिट्टी की प्रतिमाओं के सृजन का संदेष समूचे देष में व्यवहारिक ज्ञान के रूप मंे पहुंचेगा। कार्यषाला के सफल संचालन हेतु संस्था के संचालक प्रो. जेएस चौहान ने बताया कि ऐसी कार्यषाला कर संस्था तकनीकि ज्ञान के साथ परम्परा संस्कृति को भी बढ़ाने का ज्ञान भी दे रही है।

श्रीमती इन्दिरा शर्मा
एसएटीआई विदिषा

error: Content is protected !!