पर्यावरण पोषक किसी शासन के पास नहीं मनुष्य के हाथ में है -हनुमान सिंह

अपना अजमेर वाहन मुक्त शनिवार का जनजागरण अभियान जारी

AP1 (1)अजमेर 27 अगस्त। अपना अजमेर संस्था द्वारा अजमेर शहर को प्रदूषण मुक्त करने के लिये व्यापक जनजागरण अभियान चला रही है। इस कड़ी में आज तीसरे शनिवार को मास्टर एकेडमी आनासागर सरक्युलर रोड़ पर अभियान के बारे में जानकारी देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यवाह श्री हनुमान सिंह जी ने बताया कि प्रकृति के अनुकूल जीवन जीना पर्यावरण पोषक विकास करना और उपाय किसी शासन के पास नहीं मनुष्य के हाथ में है। अपना अजमेर का विचार वाहन मुक्त शनिवार के लिये हम नई पीढ़ी से अपील करते है कि वह अपने जीवन में पर्यावरण सुरक्षा के लिये शनिवार के दिन डीजल/पैट्रोल के वाहन का उपयोग न करे और उस दिन साईकल/पैदल/ई-वाहन और सार्वजनिक वाहन या साझा साधन का उपयोग करे। उन्होने यह भी कहा कि हम अपने जीवन में छोटे छोटे प्रदूषण मुक्ति के प्रयास करे जैसे चौराहे पर लाल बती होने पर वाहन को बंद कर दे। अपने घर पर कचरा पात्र रखे व उसे बड़े कचरा पात्र में ही डाले।
सूत्रधार कंवल प्रकाश ने बताया कि मास्टर एकेडमी में श्री करण सिंह को पर्यावरण ईकाई संयोजक बनाया गया है जो भी एकेडमी से पर्यावरण मित्र बनना चाहता है वह उनसे सम्पर्क कर सकता है। एकेडमी के डायरेक्टर राजेश शर्मा ने अपना अजमेर संस्था द्वारा पर्यावरण सुरक्षा के लिये चलाये गये अभियान की सराहना करते हुए कहा कि मैने भी पिछले 3 वर्ष पूर्व पौधारोपण किया था जो आज जब वह वृक्ष बन गया तो मुझे जो खुशी की अनुभुति हो रही है, उसका शब्दों में बखान करना मुश्किल है। अंत में धन्यवाद महेश लखन ने दिया और सभी को इस अभियान से जुड़ने की अपील की। इस अवसर पर एकेडमी के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इस अभियान में जुड़ने की मंशा जाहिर की।

कवंल प्रकाश
सूत्रधार
‘‘अपना अजमेर’’
मो. 9829070059

error: Content is protected !!