टोरेंट कि कार्यप्रणाली के खिलाफ जताया रोष

aagra newsआगरा। ग्रामीण विकास संघर्ष समिति ने दिन शनिवार को दहतोरा के ग्रामवासियों के साथ टोरेंट की कार्यप्रणाली को लेकर रोष जताया।

ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के पदाधिकारीयों ने बताया कि पिछले कई दिनों से दहतोरा गाँव में एक फेस का तार टूटा पड़ा है। सिर्फ एक फेस पर ही गाँव की लाइट चल रही है। जिससे की पूरे गाँव में डिम लाइट आ रही है। टूटे हुए फेस की दहतोरा के लोगों ने कई बार टोरेंट के अधिकारियों से शिकायत की है। लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कार्यवाही नहीं हुई है।

दहतोरा के लोगों ने कहा कि अगर टोरेंट से दहतोरा की बिजली व्यवस्था नहीं संभल रही है तो दक्षिणांचल को दहतोरा की बिजली व्यवस्था सौंप दी जाए। ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के पदाधिकारीयों और ग्रामीणों ने कहा कि अगर टोरेंट पावर टूटे हुए फेस को जोड़ने कि दिशा में कोई कदम नहीं उठाती है तो दहतोरा के ग्रामीण ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के नेतृत्व में टोरेंट के मुख्य कार्यालय को घेरने के लिए विवश होंग।े इसलिए इस दिशा में टोरेंट पावर को जल्द से जल्द कार्यवाही करनी चाहिए और टूटे हुए फेस को जोड़कर गाँव कि बिजली व्यवस्था सुचारू करनी चाहिए।

error: Content is protected !!