विदिशा। मुखर्जीनगर स्थित मां अन्नपूर्णा धाम मंदिर में सोमवार को अन्नकूट महोत्सव पर धूमधाम मची रही। सुबह से ही मंदिर में अभिषेक, महाआरती व पूजन पाठ का आयोजन हुआ। वहीं देर शाम को मां अन्नपूर्णा को 56 भोग लगाया गया। इसके बाद रात 8 बजे से बालाजी ग्रुप द्वारा भावमय भजन संध्या हुई। जिसमें मौजूद श्रोता माता और मुरलीवाले के भजनों पर झूम उठे। भजन संध्या देर रात तक चलती रही। मां अन्नपूणार्धाम मंदिर में मुखर्जीनगर के अलावा पूरे शहर से कई भक्त देर रात तक माता के मंदिर में अन्नकूट महोत्सव में मौजूद रहे। साथ ही सभी ने माता का महाप्रसाद लिया। इस दौरान जय मां अन्नपूर्णाधाम सेवा समिति द्वारा सभी भक्तों का तिलक लगाकर उनका स्वागत किया। लोगों ने छप्पन भोग के बाद प्रसादी गृहण की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे।