विदिषा-03 नवम्बर 2016/ प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी साम्प्रदायिक सद्भाव तथा भाईचारे को समर्पित समाजसेवी सलीम भाई ढोलक मास्टर द्वारा स्थानीय बड़ी बजरिया स्थित जय कॉम्पलेक्स में बुधवार 2 नवम्बर को रात्रि 8.30 बजे से विषाल सद्भावना भजन संध्या तथा वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। यह भजन संध्या देर रात तक जारी रही। इस अवसर पर श्री गिरिराज मण्डल के घनष्याम महाराज, नारायण महाराज, एस कुमार चौबे, लाखनसिंह, यषवंत शर्मा, अनिल दुबे, छगनलाल वर्मा, पप्पू दिगोनी, बेन्जु मास्टर दीपक, ढोलक मास्टर छोटेलाल और नगर की जानी-मानी नन्ही गायिका सौम्या शर्मा सहित अन्य आमंत्रित कलाकारों द्वारा अवसरानुकूल धार्मिक तथा राष्ट्र भक्ति गीतों की संगीतमयी प्रस्तुति दी गई।
इस अवसर पर विदिषा विधायक ठाकुर कल्याणसिंह दांगी, पूर्व वित्तमंत्री राघवजी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती ज्योति शाह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता शषांक भार्गव, मुन्ना भैया जैन, समाजसेवी अतुल शाह, विहिप नेता प्रेम सर्राफ, बल्लू महाराज, पार्षद कृष्णकुमार गुप्ता, महिपालसिंह राजपूत आदि विषेष रूप से उपस्थित रहे। यह आयोजन सर्वधर्म सद्भाव पर आधारित होने के साथ ‘‘सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा‘‘ भावना पर केन्द्रित रहा। गौरतलब है कि सलीम भाई ऐसी उज्जवल भावनाओं के प्रति स्वयं समर्पित होने के साथ इन भावनाओं के अनुरूप वातावरण निर्माण में भी सदैव योगदान देते हैं। ढोलक मास्टर सलीम भाई ने इस सिलसिलें में जो आमंत्रण पत्र छपवाकर वितरित किया था, उस पर भी हिन्दू, मुस्लिम, सिख तथा इसाई धर्मों के प्रतीक चिह्नों के साथ लिखा गया था ‘‘सबका मालिक एक है।‘‘
सलीम भाई ढोलक मास्टर
बड़ी बजरिया विदिषा
मोबा. नं. 9893610981