शास्त्रीय संगीतमयी श्रद्धांजलि सभा 6 को

vidisha samacharविदिषा-04 नवम्बर 2016/नगर के प्रतिष्ठित संगीताचार्य स्व. मथुरा मोहनजी की पुण्य स्मृति में कल रविवार 6 नवम्बर को शास्त्रीय संगीतमयी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सायंकाल 7 बजे स्थानीय एसएटीआई पॉलीटेक्निक हॉल में किया गया है। पं. गंगाप्रसाद पाठक ललित कला न्यास द्वारा आयोजित इस संगीत सभा में देष की सुविख्यात गायिका श्रीमती सुलेखा भट्ट के गायन में मनीष करबड़े तबले पर और विवेक जैन हारमोनियम पर संगत करेंगे। न्यास के अध्यक्ष गोविन्द देवलिया एवं सचिव चक्रवर्ती जैन ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया है। उल्लेखनीय है कि स्व. मथुरा मोहनजी की संगीत धरोहर का उनके सुपुत्र सुदिन श्रीवास्तव उसी भावनात्मक सफलता के साथ निर्वहन कर रहे हैं।

error: Content is protected !!