सूर्य को दिया अर्घ,किया नमन,मांगा वरदान

हिन्दुस्थान संगिनी क्लब के तत्वाधान में हुआ आयोजन
3दमोह /संपूर्ण सृष्टि को अपने प्रकाश एवं उष्मा से जीवन प्रदान करने वाले सूर्य भगवान को अर्घ देने के साथ ही उनसे वरदान मांगा गया। सनातन धर्म के पर्व छठ पूजन के अवसर पर नगर की बडी संख्या में स्त्री पुरूषों ने मिलकर जहां पूजनार्चन किया तो वहीं विधि विधान,परंपराओं के अनुसार वर मांगा। ज्ञात हो कि छठ पर्व का विशेष महत्व बतलाया गया है इसमें सूर्य भगवान से संतान की रक्षा एवं उज्जवल भविष्य को लेकर वर मांगा जाता है। मान्यताओं के अनुरूप भक्तों की मनोकामनाओं की पूर्ति होती है। समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले हिन्दुस्थान संगिनी क्लब के तत्वाधान में उक्त आयोजन स्थानीय बेलाताल सरोवर में किया गया। पं.महेश पांडे ने शास्त्रों में वर्णित विधि विधान के अनुसार उक्त अनुष्ठान को संपन्न कराया। इस अवसर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती असाटी,हिन्दुस्थान संगिनी क्लब की संचालक,समाजसेवी,रंगकर्मी एवं पत्रकार डा.श्रीमती हंसा वैष्णव,श्रीमती नंदा असाटी,श्रीमती किरण श्रीवास्तव सहित क्लब के पदाधिकारी,सदस्यों के साथ सैकडों की तादाद में महिलाओं एवं पुरूषों की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!