डा0 राजेन्द्र प्रसाद की जयंती में मनाई गई

img-20161204-wa0004छतरपुर – गत दिवस भारत के प्रथम राष्ट्रपति की जयंती पर छतरपुर से 5 किमी दूर स्थित ग्राम देरी हाई स्कूल में मनाई गई । इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणेष षंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रान्तीय अध्यक्ष श्री संतोष गंगेले ने डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद जी के जीवन परिचय पर प्रकाष डालते हुये कहा कि उनका जन्म 3 दिसम्बर 1884 को जिरादेई जिला सारन बिहार में हुआ । उनके पिता श्री महादेव एवं माता श्री कमलेष्वरी देवी ने उनको उच्च षिक्षा प्रदान कराने में हर संभव की मदद की तथा 1915 में एम ए होने के बाद उनका विवाह राजबंस देवी के किया । डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद के अंदर भ्ंाारतीय संस्कृति एंव ं संस्कार होने के कारण वह देष भक्त हुए उन्होने आजादी में अपना तन, मन, धन से सहयोग किया जिस कारण वह देष आजाद होने पर देष के पहिले राष्ट्रपति चुने गये । इस अवसर पर कक्षा 1 से ष्षा0हाई स्कूल तक छात्र/ छात्राओं के स्वच्छ भारत एवं बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं अभियान के तहत भारत सरकार एंव प्रदेष सरकार की नीतिओं की जानकारी दी गई साथ ही जीवन जीने के मंत्र बताये गये ।

इस अवसर पर संस्था के प्रमुख श्री कौषल किषोर अवस्थी, राकेष बाबू षिवहरे, श्री अम्बिका प्रसाद मिश्रा श्रीमती अन्न पूर्णा तिवारी को सम्मानित किया गया कु0 साक्षी चतुर्वेदी, अनामिका अनुरागी रक्षा सेन, मोनिका सेन मानसी सिंह गीता सेन षिवाली तिवारी साक्षी सिंह जादौन संगीता तिवारी ्रपभा अनुरागी ओमवती अनुरागी का साहित्य सम्मान किया गया , भईया मोहित तिवारी ने गीत गाकर स्वागत किया । संस्था की बेटियों ने देष भक्ति एवं बुन्देलखण्डी लोकगीतों के माध्यम से क्षेत्रीय संस्कृति की रक्षा की । इस अवसर पर छतरपुर के बरिष्ठ पत्रकार श्री दिनेष पिपरसानिया ने संगठन की ओर से बच्चों को प्रोत्साहित कर उनका सम्मान कर साहित्य वितरण किया । इसके पूर्व ष्षा0मा0षा0 धौरी में प्रधानध्यापक श्री प्रकाष चन्द्र चौरसिया ने सामाजिक कार्यकर्ता श्री संतोष गंगेले की कर्मठता एवं कर्मयोगी जीवन पर प्रकाष डालते हुये कहा कि सामाज में सामाजिक कार्यकर्ताओं की अति आवाष्यकता है लेकिन बर्तमान में आम जन अपने निजी स्वार्थो में लिप्त होते आ रहे है लेकिन समाज का जीवित रखने केलिए ऐसे कर्मयोगी कम है जिस प्रकार कि श्री संतोष गंगेले भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए गॉव गॉव जाकर अपने निजी खर्चो पर बच्चों को प्रोत्साहित एवं संस्कार प्रदान कर रहे है ं। इस अवसर पर 11 बेटियों को सम्मान कर कन्या पूजन किया गया ।

error: Content is protected !!