BJP के युवा सम्मेलन के लिये किया गया जनसंपर्क

aagra newsआगरा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के आगामी 11 दिसंबर 2016 को जीआईसी ग्राउंड पंचकुइयां पर होने वाले युवा सम्मेलन को लेकर डाॅ. सुनील राजपूत सहसंयोजक युवा सम्मेलन के नेतृत्व में नगला कलवारी, नगला चुचाना, घेाघई, मोहम्मदपुर, लखनपुर आदि गांवों में जनसंपर्क किया। डाॅ. सुनील राजपूत ने कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं के साथ वाआखिलाफी कर रही है युवाओं को प्रदेश में न रोजगार मिल रहा है न शिक्षा युवा सम्मेलन में हजारों की संख्या में सत्ता परिवर्तन के लिये युवाओं का हुजूम उमडेगा। साथ ही एक बूथ से दस यूथ लाने की जो कार्ययोजना तैयार की गयी है भाजपा समथर््िात युवा उसे साकार करकर दिखायेगा।
जनसंपर्क में प्रमुख रुप से सत्यप्रकाश लोधी वीरेन्द्र राजपूत, चै. विष्णु मुखिया, गजेन्द्र राजपूत, सतीश राजपूत, मुकेश राजपूत, गिर्राज लोधी, टिंकू लोधी, भगवानसिंह लोधी, चै. अजय, महेन्द्र गोला, डाॅ. उदल सिंह आदि मौजूद रहे।

डाॅ. सुनील राजपूत
9997993860

error: Content is protected !!