कर्मचारी संगठनों ने कसी कमर 12 दिसम्बर को होगा शक्ति प्रदर्शन

एकीकृत महासंघ के बैनर तले एकत्रीत होगें विभिन्न कर्मचारी संगठन

bikaner samacharबीकानेर, अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं कर्मचारी नेता भंवर पुरोहित के नेतृत्व मंे स्थायी व अस्थायी कर्मचारीयों की 11 सूत्री मांगों को लेकर 12 दिसम्बर को दोपहर दो बजे होने वाले कर्मचारी प्रदर्शन के दौरान कई कर्मचारी संगठन हिस्सा लेगंे। एकीकृत महासंघ के जिला आई टी सेल संयोजक विनय थानवी ने बताया कि कर्मचारी संगठनों में एनआरएचएम, एमएनडीवाई, महिला बाल विकास विभाग, मंत्रालयिक कर्मचारी संघ, सहायक कर्मचारी संघ, नर्सेज, लैब टेक्निशियन संघ, सहित अनेक कर्मचारी संगठनों से जुडे हजारों कर्मचारीयों ने प्रदर्शन में शामिल होने का विश्वास कर्मचारी नेताओं ने दिलाया ।

इन संगठनों के कर्मचारीयों ने जनसंपर्क के दौरान प्रदर्शन में शामिल होने का दिया समर्थन

एनआरएचएम के प्रदेश सचिव किशोर द्वारा कोलायत, खाजूवाला, पूगल, नोखा पाँचू, में किये गए जनसंपर्क के दौरान कर्मचारीयों ने प्रदर्शन मे शामिल होने के लिए समर्थन दिया।

महिला बाल विकास कि प्रदेश महामंत्री मंजीत कौर, जिलाध्यक्ष गंगा मेघवंशी ने जनसंपर्क के दौरान महिलापर्यवेक्षक आँगणबाडी कार्यकत्र्ता, आशा सहयोगिनी साथिन आदि से मुलाकात कर अधिक से अधिक प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की। गंगा मेघवंशी ने कहा कि उक्त कैडर का न्युनतम मानदेय 10000 किया जाए और घोषणा पत्र के अनुसार स्थाईकरण की नीति बनाई जाए

मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना कप्म्यूटर आॅपरेटर महासंघ एकीकृत के जिलाध्यक्ष घनश्याम पंचारिया मनोज खत्री जयकिशन पाईवाल ने सभी ब्लाॅक स्तर पर जनसंपर्क किया । घनश्याम पंचारिया ने बताया कि एमएनडीवाई संगठन से जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुल 10 जिलों से आॅपरेटर शामिल होगें।

मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री विजयसिंह राठौड जिला महामंत्री पंकज स्वामी, पुरूषोत्तोम पुरोहित हितेश अजमानी गुमीत सिंह, सुनिल सिंह आदि कर्मचारी नेताओं ने कहा कि मंत्रालयिक कर्मचारी संघ से ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी प्रदर्शन में शिरकत करेगंे।

सहायक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शैलेष आचार्य, संभागअध्यक्ष हेमंत पुरोहित रमेश अशोक तरूण आदि ने कहा कि सहायक कर्मचारी संघ के कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा शिरकत करेगें।

लैब टैक्निशियन के जिलाध्यक्ष ईदरीश अहमद, सुनिल सैन आनंद दैया, बजरंग सोनी पवन भाटी आदि ने कहा कि लैब टैक्निशियन संघ से सभी कर्मचारी शिरकत करेगे।

प्रदेश उपाध्यक्ष भंवर पुरोहित ने कहा कि कोलायत तहसिल के अध्यक्ष अनोपसिंह और नोखा तहसिल के अध्यक्ष हंसराज साध और डूंगरगढ तहसिल के अध्यक्ष कालूराम राजपुरोहित, डूंगर राम चैधरी, लूणकरनसर के अध्यक्ष गणेश नाथ आदि तहसिल के लोग भी काफी संख्या मंे प्रदर्शन में शिरकत करेगंे।

error: Content is protected !!