फेसबुक पर जस्टिस फॉर रामू नाम से चल रहा अभियान

facebook-page-photo-1रामू को न्याय दिलाने के लिए फेसबुक पर जस्टिस फॉर रामू नाम से चल रहा अभियान
आगरा। मथुरा पुलिस के द्वारा अपनी नाकामी छुपाने के लिए अपराधी बता कर फर्जी मुठभेड़ में मारे गए रामू को न्याय दिलाने के लिए फेसबुक पर अभियान चलाया जा रहा है। फेसबुक पर रामू को न्याय दिलाने के लिए जस्टिस फॉर रामू नाम से फेसबुक पेज बनाया गया है। और लोगों से रामू लोधी को न्याय दिलाने के लिए समर्थन देने के लिए अपील की गयी है।

Facebook page – https://www.facebook.com/justiceforramu

error: Content is protected !!