आगरा। अखिल भारतीय लोधी राजपूत डायरेक्टरी ने फतेहपुर सीकरी नगर चार हिस्सा के आईटीआई के छात्रा रामू लोधी को मथुरा पुलिस द्वारा बदमाश बताकर गोली मार देने को लेकर रोष व्याप्त किया।
अखिल भारतीय लोधी राजपूत डायरेक्टरी के मानसिंह राजपूत एडवोकेट ने कहा कि जिस तरीके से मथुरा पुलिस ने नौजवान रामू लोधी को बदमाश बताकर फर्जी एनकाउंटर किया ह,ै इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। इसको लेकर पूरे देश के लोधी राजपूत समाज में आक्रोश है। रामू लोधी का पूर्व का कोई आपराधिक रिकाॅर्ड न आगरा पुलिस न मथुरा पुलिस के किसी भी थाने में दर्ज है फिर भी मथुरा पुलिस द्वारा रामू को अपराधी बताकर उसकी निर्मम हत्या कर दी गयी। उन्होंने कहा कि रामू लोधी की निर्ममता पूर्वक फर्जी मुठभेड़ में हत्या करने वाले पुलिसकर्मियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए और उन्हें बर्खास्त कर प्रदेश सरकार को दोषी पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करना चाहिए। लेकिन प्रदेश सरकार इस मामले में सुस्ती से काम कर रही है। कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में बोलने से बच रहा है। इस मामले मे अखिलेश सरकार को सक्रियता दिखाते हुये सी.बी.आई. जांच की घोषणा करनी चाहिये। तभी रामू लोधी को न्याय मिल सकेगा।
अरबसिंह राजपूत ने कहा कि प्रदेश सरकार को रामू लोधी के परिजनों को आर्थिक सहायता की घोषणा करनी चाहिए और रामू लोधी के परिवार के एक सदस्य के लिए प्रदेश सरकार को सरकारी नौकरी की सिफारिश करनी चाहिए।
बैठक में प्रमुख रूप से अरबसिंह राजपूत, महाराज सिंह राजपूत, हरिप्रसाद राजपूत, ब्रह्मानंद राजपूत, पवन राजपूत, धारा राजपूत, दुष्यन्त राजपूत, विष्णू लोधी, मोरध्वज राजपूत, नीतेष राजपूत, रामबाबू, दीपक राजपूत, लोकेश राजपूत, राकेश राजपूत, मुकेश राजपूत, दिनेश राजपूत, नरेश राजपूत, बंटी लोधी, यशपाल राजपूत आदि शामिल रहे।