विदिषा। स्थानीय सरस्वती षिषु/विद्या मंदिर, केषवनगर, टीलाखेडी में नगर के तीनों विद्यालयों के वार्षिकोत्सव दिनॉक 22 दिसंबर 2016 को आयोजित होना है । इसमें तीनों विद्यालय के लगभग 300 भैया/बहिनों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ प्रस्तुत की जाऐंगी । इसमें मान0 कलेक्टर विदिषा श्री अनिल जी सुचारी, मान0 अध्यक्ष नगरपालिका विदिषा श्री मुकेषजी टंडन, मान0 सचिव सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान म0 प्र0 भोपाल श्री षिरोमणी जी दुबे, मान0 पुलिस अधीक्षक श्री धमेन्द्रजी चौधरी, मान0 विद्याभारती विभाग समन्वयक भोपाल विभाग श्री अवधेष जी त्यागी उपस्थित रहेगें। कार्यक्रम दिनॉक 22.12.16 को वार्षिकत्सव सांय 5ः30 गुरूवार को केषवनगर विद्यालय में रहेगा ।
![](https://ajmernama.com/wp-content/uploads/2016/02/vidisha-samachar.jpg)