क्रिकेट प्रतियोगिता 24 दिसंबर को

img-20161221-wa0038मेनार।पंचायत समिति भीण्डर की पंचायत समिति सभागार में प्रधान यशोधरा कूबेर सिंह चावड़ा ने प्रेस कोंप्रेस का आयोजन कर 24 तारीख को होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन की जानकारी दी।प्रधान ने बताया आयोजन स्व गुलाब सिंह शक्तावत व मातादान सिंह चावड़ा की स्मृति में है।प्रतियोगिता का उद्घाटन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अजय जड़ेजा करेंगे और मेवाड़ के लाड़ले लक्ष्यराज मेवाड़ मुख्य अतिथि के तौर पर शरीक होंगे तथा पूर्व सरपंच अशोक जैन अमरपूरा खालसा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे ।प्रतियोगिता में कुल 68 पंचायतो की टीमें भाग लेगी।कोंप्रेस में पत्रकारों के आगामी चुनाव में विधायक का चुनाव लड़ने की मंशा पर कहा कि यदि यूवा चाहेंगे तो जरूर लड़ूगा जवाब देते हुए कहा कि यदि चुनाव जिता तो आवास , पानी और बिजली तथा सड़कों के सुधार जैसे कार्य प्रमुखता से करूँगा ।पत्रकारों द्वारा विकास अधिकारी जितेन्द्र सिंह राजावत द्वारा विकास कार्यों में घटिया सामग्री की शिकायतों पर ध्यान नहीं देने व सुचना देने वाले पत्रकारों के नाम तथा नंबर सामने वाले को बताकर घटिया सामग्री हटवाने की बात कही जिस पर प्रधान ने कहा कि मामला जानकारी मे नही है एक दो बार शिकायतें आई तो स्वयं प्रधान ने कार्रवाई करवाई।विकास अधिकारी द्वारा सरकारी गाड़ी पर नीली बती लगाकर घूमने के बारे में पूंछने पर बताया कि जानकारी में नही हैं ।उल्लेखनीय हैकि विकास अधिकारी ने अपनी सरकारी गाड़ी पर नीली बती लगा रखी हैं और सर्कल में बड़े रोब से घूमते रहते हैं ।प्रधान ने बताया कि वल्लभनगर तहसील स्तरीय प्रधान कप टूर्नामेंट 24 दिसंबर से शूरू होंगे जिसकी तैयारियाँ जोरों पर हैं ।खिलाड़ियों रहने से लेकर चिकित्सा सबधी जरूरतों पर विशेष ध्यान देकर सुविधाएँ उपलब्ध रहेगी।उन्होंने बयाया कि दो साल के कार्यकाल में उन्होंने पानी और किसानों की समस्याओं पर विशेष ध्यान देकर सभी पंचायतों में विकास कार्य करवाऐ है।क्रिकेट प्रतिरोगिता का 24 दिसंबर से होने वाला आयोजन किसान नेता व खेल प्रेमी कुबेर सिंह चावड़ा के अथक प्रयास से होने जा रहा हैं ।जिससे लेकर खास वल्लभनगर के यूवाओं में काफी उत्साहिकता दिखाई दे रही हैं ।

लोकेश मेनारिया

error: Content is protected !!