2022 तक प्रत्येक गरीब आवासहीन परिवार को आवास सुविधा-मलैया
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना तहत स्वीकृत पत्रों का वितरण
डा.एल.एन.वैष्णव
दमोह/भारत सरकार के द्वारा प्रत्येक आवासहीन व्यक्ति के सर पर छत हो उसका अपना घर हो के उद्ेश्य को लेकर प्रारंभ की गयी प्रधान मंत्री आवास योजना का शुभारंभ एक साथ पूरे प्रदेश में किया गया। वहीं जिला मुख्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम में प्रतीकात्मक रूप से चयनित हितग्राहियों को प्राधिकार पत्र वितरित किये गये। स्थानीय तहसील ग्राउंड परिसर में आयोजित समारोह में जिले भर से हितग्राहियों को लाया गया था। विदित हो कि पूरे देश में आवासहीनों के लिये बर्ष 2022 तक आवास देने की योजना देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधान मंत्री आवास का योजना को प्रारंभ किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री पटवा को नमन और श्रृ़द्धांजली –
उक्त कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री सुन्दर लाल पटवा का स्मरण कर उनको भावभीनी श्रृद्धांजली अर्पित की गयी। मंचासीन अतिथियों सहित उपस्थित अधिकारी,कर्मचारियों सहित जिले भर से आये हितग्राहियों सहित गणमान्य नागरिकों ने दो मिनिट का मौन रखा।
सांसद प्रहलाद पटैल ने कहा-
सांसद प्रहलाद पटैल ने सुन्दर लाल पटवा का स्मरण करते हुये उनको विनम्र श्रृद्धांजली अर्पित करते हुये कहा कि अंत्योदय को जमीन पर उतारने वाला कोई मुख्यमंत्री हुआ तो वह सुन्दरलाल पटवा थे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के प्रति विनम्र श्रृद्धांजलि अर्पित की। सांसद श्री पटैल ने कहा प्रधानमंत्री जी का संकल्प है, देश के सब आवासहीनों को आवास मिलेगा। इस योजना तहत जिले में 6357 मकान बनेगें और 3 माह बाद नये वित्तीय वर्ष में नये आवासों की स्वीकृति मिले जायेगी। उन्होंने कहा सरकार मदद कर रही है, आप अच्छे और गुणवत्तायुक्त आवास बनायें। सांसद ने कहा निजी जमीन को आधार कार्ड से जोड़ दिया जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि पात्रता में नाम आने पर आपको मकान मिलेगा धीरज रखें।
वित्त मंत्री जयंत मलैया ने कहा कि –
सरकार का संकल्प है कि 2022 तक प्रत्येक गरीब आवासहीन परिवार को आवास सुविधा मिले। प्रधानमंत्री जी का सपना है कि हर आवासहीन परिवार के पास अपना घर हो, इस सपने का साकार करने प्रदेश सरकार ने काम शुरू कर दिया है। दिल से अपना मकान बनाना गड़बडी न करना। सरकार ने पक्का पट्टा दिया है और तीन किस्तों में मकान के लिए 40-40 हजार रूपये https://www.acheterviagrafr24.com/viagra-feminin-forum-cialis/ दिये जायेगें। चौथी किस्त में 12 हजार रूपये शौचालय निमार्ण् के लिए दिये जायेगें। इस आशय के उद्गार आज प्रदेश के वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत कुमार मलैया ने स्थानीय तहसील ग्राउण्ड में आयोजित सादे समारोह में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत स्वीकृत पत्रों के वितरण समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने योजनांतर्गत लाभार्थी के रूप में चयन होने पर हितग्राहियों को बधाई दी। साथ ही समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से आवास निर्माण कराने की बात कही।
वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत कुमार मलैया ने कहा दमोह जिले में 50 हजार ग्रामीणों को पट्टे दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा जहां आबादी की जमीन नहीं थी वहां आबादी घोषित की गई है। श्री मलैया ने कहा 6357 लोगों को मकान मिलने जा रहे हैं, इसमें हितग्राही चाहे तो 70 हजार रूपये तक का कर्ज बैंक से ले सकता है। यह भी कहा कि अगले साल तक दमोह जिले में 15 हजार से अधिक आवास हो जायेगें। श्री मलैया ने कहा दमोह जिले में 2022 तक 40 हजार पक्के आवास इस योजना तहत बन जायेगें।
श्री मलैया ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दर लाल पटवा के निधन की जानकारी देकर विनम्र श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा उनमे प्रशासनिक क्षमता कूट-कूटकर भरी थी, पूर्व मुख्यमंत्री पटवा जी ने किसानों का 715 करोड़ रूपये का कर्ज माफ किया था, यह देश में पहली बार हुआ था। आप सिद्त से काम करते थे, वे अच्छे वक्ता और मेरे राजनैतिक गुरू थे उनके चरणों में विनम्र श्रृद्धांजलि अपर्ति करता हूं। अपनी बात रखते हुए श्री मलैया भावुक हो उठे।
क्या है योजना-
इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा जेपी रोहित ने प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में पावर प्वाइंट के माध्यम से प्रत्येक बिन्दुओ पर जानकारी देते हुए हितग्राहियों से कहा कि हमारे इंजीनियर आपकी मदद करेंगे कहीं पर दिक्कत आने पर आप सीधे मुझे भी फोन कर सकते हैं। इसी क्रम में सम्रग स्वच्छता अभियान की समन्वयक ने शौचालय निर्माण और शौचालय से क्या फायदे हैं के संबंध में विस्तार से बताया और लोगों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा आवास योजना के स्वीकृत पत्रों का वितरण किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का हितग्राहियों के सम्बोधन का सीधा प्रसारण दमोह मे भी किया गया। जिससे हजारों की तादाद में मौजूद हितग्राहियों ने देखा और सुना।
यह रहे उपस्थित-
इस आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल, विधायक लखन पटेल, विधायक उमादेवी खटीक, नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी, कलेक्टर डॉ. श्रीनिवास शर्मा, पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह, सीईओ जिला पचायत जगदीश जटिया, एडीशनल एसपी अरविन्द दुबे, भाजपा अध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन आलोक सोनवलकर और विपिन चौबे ने किया।