आगरा। फतेहपुर सीकरी विधानसभा से सपा और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी लाल सिंह लोधी ने सोमवार को कराई का नगला और जाजऊ सहित एक दर्जन से ज्यादा गावों में जनसम्पर्क किया, जहाँ ग्रामीणों द्वारा फूल माला व साफ पहनकर जगह-जगह उनका स्वागत किया गया।
लाल सिंह लोधी ने कहा कि फतेहपुर सीकरी विधान सभा की जनता का पूरा सहयोग उन्हें मिल रहा है, अगर वह चुनाव जीतते हैं तो फतेहपुर सीकरी क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देंगे। और सबसे ज्यादा हमारा ध्यान फतेहपुर सीकरी विधानसभा की पेयजल समस्या को सुधारने पर होगा। विभिन्न गाँवों में आयोजित नुक्कड़ सभाओं में लाल सिंह लोधी ने समाजवादी पार्टी की नीतियों को बताते हुए लोगों से कहा कि मौजूदा भाजपा की केंद्र सरकार से जनता परेशान है। आप लोग समाजवादी पार्टी को मजबूत करें व पूर्ण बहुमत से प्रदेश में अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने में सहयोग करें जिससे कि भय, भूख, भ्रष्ट्राचार, लूटखसोट से लोगों को मुक्ति मिल सकें। समाजवादी पार्टी ही किसानो की सच्ची हितैषी है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन इस चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहा है।
इस मौके पर रजत लोधी ने कहा कि फतेहपुर सीकरी विधानसभा से सपा और कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी लाल सिंह लोधी को क्षेत्र की जनता हाथों हाथों ले रही है और हर जाति वर्ग का लाल सिंह लोधी को भरपूर समर्थन मिल रहा है। उनकी जीत सुनिश्चहित है।
जनसम्पर्क में प्रमुख रूप से जगदीश सोलंकी, राजकुमार राजपूत, राजकुमार इंदौलिया, अमरपाल मुखिया जी, रजत लोधी, भूपेश, डॉ रूमाल राजपूत, डॉ मुकेश राजपूत, सुरेन्दर चैधरी, बँटी लोधी, मोहन सिंह लोधी आदि रहे।
