करें बढ़-चढ़कर मतदान: ब्रह्मानंद राजपूत

ब्रह्मानंद राजपूत
ब्रह्मानंद राजपूत
आगरा। ग्रामीण विकास संघर्ष समिति ने बुधवार को मतदान का बहिष्कार करने वाले सभी लोगों से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की।
ग्रामीण विकास संघर्ष समिति के ब्रह्मानंद राजपूत ने मतदान का बहिष्कार करने वाले लोगों से अपील करते हुए कहा कि मतदाता और उसका मत ही भारतीय लोकतंत्र या किसी भी स्वस्थ लोकतंत्र का मूल आधार होता है। पिछले कई वर्षों से भारतीय लोकतंत्र में मतदाताओं की मतदान में कम होती रुचि जनता की लोकतंत्र में घटती आस्था को इंगित करती है। जब तक एक मतदाता को अपने मत का अर्थ नहीं समझ में आएगा तब तक भारत का सिस्टम बदलना मुश्किल है। ब्रह्मानंद राजपूत ने कहा कि हमारा संकल्प भारतीय युवाओ को मेरी जाति, मेरा धर्म, पैसा, शराब, जाना पहचाना चेहरा, डर, दबाब व निशुल्क रियायतों से ऊपर उठकर राष्ट्र हित हेतु सोचने के लिए प्रेरित करना है। इसके लिए जरूरत है कि एक अच्छे और ईमानदार उम्मीदवार को जिताया जाए। यदि आपको कोई उम्मीदवार पसंद नहीं है तो नापसंदी का बटन दवायें। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अपने क्षेत्र का विकास न होने कि वजह से मतदान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है, उन सभी लोगों को इस लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा बनकर अपने मताधिकार का 11 फरवरी को आगरा में होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रयोग करने का संकल्प लेना चाहिए। क्योकि हमारा वोट ही हिंदुस्तान का भाग्य बदल सकता है। इसलिए संकल्प लें कि हमें खुद भी वोट डालना है और दूसरों को भी वोट डालने के लिए जागरूक करना है।

error: Content is protected !!