’सुराज एक्सप्रेस’द्वारा नून्द्रीमालदेव एवं अतीतमण्ड का दौरा

ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं व उपलब्धियों से फायदा उठाने का दिया संदेश
beawar-samacharब्यावर,8 फरवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार करने हेतु जिले में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा तैयार सुराज एक्सप्रेस मोबाईल वैन के माध्यम से किया जा रहा है। विकास अधिकारी शिवदान सिंह ने बताया कि बुधवार को सुराज एक्सप्रेस ने नून्द्रीमालदेव एवं अतीतमण्ड पंचायत का दौरा किया, जहां ग्रामीण महिलाओं, पुरूषों, बालक-बालिकाओं ने सुराज एक्सप्रेस को रूचि के साथ देखकर हितकारी जानकारी ली। ग्राम सेवक प्रदीप गर्ग तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी ग्रामीणजनों को सम्बोधित किया। विकास अधिकारी ने बताया कि इस मौके पर सुराज एक्सप्रेस की मोबाईल टीम द्वारा लोगों को मुख्यमंत्रा भामाशाह योजना, मुख्यमंत्रा जल स्वावलम्बन अभियान, मेरा राशन मेरा हक, अन्नपूर्णा योजना, रोजगार नए सृजित अवसर, ई-मित्रा पर उपलब्ध सुविधाओं, पं.दीनदयाल उपाध्याय पंचायत जनकल्याण शिविर दौरान एकसाथ दीजाने वाली 17 विभागों की सेवाएं आपके गांव, सहित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में हितकारी जानकारी देकर इसका पूरा लाभ उठाने का संदेश दिया।
गुरूवार को सुराज एक्सप्रेस गौहाना एवं नरबदखेड़ा का करेगी भ्रमण
विकास अधिकारी जवाजा शिवदान सिंह के अनुसार सुराज एक्सप्रेस मोबाईलवैन गुरूवार 9 फरवरी को ग्राम पंचायत गोहाना एवं नरबदखेड़ा में भ्रमण करते हुए ग्रामीणों को राज्यसरकार की उपलब्धियों व योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराएगा।–00–
’युवा पंजीकरण महोत्सव’ 28 फरवरी तक
18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवा अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं
ब्यावर, 8 फरवरी। ब्यावर विधान सभा क्षेत्रा के ऐसे युवा जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण करली हैं, वे युवा पंजीकरण महोत्सव के दौरान 28 फरवरी तक अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) ब्यावर पीयूष समारिया ने उक्त जानकारी देते हुए ब्यावर विधान सभा क्षेत्रा के 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा मतदाताओं से आग्रह किया है कि ’युवा पंजीकरण महोत्सव’ आगामी 28 फरवरी तक ज़ारी रहेगा, अतः 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी युवा मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु अपने क्षेत्रा के बूथ लेवल अधिकारी (बीएलो) से सम्पर्क करके लाभान्वित हो सकते हैं।–00–
9 फरवरी को रहेगी विद्युत आपूर्ति बंद
ब्यावर, 8 फरवरी। विद्युत निगम द्वारा विद्युत लाइनों के विस्तार हेतु अत्यावश्यक रखरखाव एवं मरम्मत कार्य करने हेतु 9 फरवरी को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक स्थानीय 11 के.वी. पाली बाजार फीडर से जुड़े क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। सहायक अभियन्ता सीएसडी-प्रथम आशीष खण्डेलवाल के अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में चांग गेट, कॉलेज रोड़, जयमंदिर लुहार बस्ती, प्रताप नगर, सांखला कॉलोनी, जटिया कॉलोनी, बृज विहार कॉलोनी इत्यादि शामिल हैं, जहां 9 फरवरी को विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।–00–

2020तक सड़क दुर्घटनाओं में मौतों की संख्या में 50 प्रतिशत कमी का लक्ष्य
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विद्यार्थियों को सड़क से जोड़ना जरूरी
ब्यावर, 8 फरवरी। परिवहन विभाग के सड़क सुरक्षा प्रकोष्ठ के प्रभारी परिवहन उपायुक्त श्रीमती निधि सिंह के अनुसार वर्ष 2020 तक सड़क दुर्घटनाओं में मौतों की संख्या में 50 प्रतिशत की कमी किये जाने का लक्ष्य है,जिसके लिए विद्यार्थियों को सड़क से जोड़ना जरूरी है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए तैयार की गई कार्ययोजना 2016-17 के अन्तर्गत सेन्टर फॉर रोड सैफ्टी, सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय जोधपुर के माध्यम से एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से राजस्थान पुलिस अकादमी में 9 जिलों अजमेर, पाली, टौंक, जोधपुर, कोटा, राजसमन्द, सिरोही, डूंगरपुर व बारां जिलों के कुल 215 शिक्षकों को पांच दिवसीय प्रशिक्षण 7 फरवरी से 11 फरवरी तक प्रदान किया जा रहा है।
सेन्टर-कॉओर्डिनेटर, सेन्टर फॉर रोड़ सैफ्टी प्रेरणा सिंह के अनुसार प्रतिभागियों को वाहन तकनीक, मोटर वाहन अधिनियम, लाइसेन्स प्रणाली, सड़क दुर्घटना में न्यूरो एवं मस्तिष्क से संबंधित समस्याओं और दुर्घटना के बाद प्राथमिक चिकित्सा एवं सीपीआर जैसे विषयों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सरकारी विद्यालयों के शिक्षक ’’सड़क सुरक्षा’’विषय में प्रशिक्षक के रूप में तैयार होंगे और विद्यार्थियों को जागरूक करेंगे। शिक्षा विभाग ने भी विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए कक्षा 6 से 10 तक के पाठ्यक्रम में इस विषय को सम्मिलित किया है और परीक्षा में भी इस विषय पर आधारित प्रश्नों को शामिल कर लिया गया है।–00–
देवाता एवं नाईकला में 10 फरवरी को जनकल्याण पंचायत शिविर
ब्यावर, 8 फरवरी। पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 10 फरवरी को जवाजा ब्लॉक की ग्राम पंचायत मुख्यालय देवाता व नाईकला में ग्रामीणों के हितार्थ शिविर लगाए जाएंगे।
विकास अधिकारी जवाजा शिवदान सिंह ने बताया कि पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण शिविर में मौके पर ही संबंधित पंचायत क्षेत्रा के ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा एवं साथ ही उन्हें सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं की सार्थक जानकारी प्रदान कर लाभान्वित किया जाएगा।–00–

error: Content is protected !!