मेरठ // जनहित फाउंडेशन की तरफ से दी वुड्स रिसॉर्ट्स में आयोजित भव्य समारोह में देश की नामचीन कवयित्री व समाज सेविका अनीता पुरवार को “नारी गौरव सम्मान” द्वारा सम्मानित किया गया ।
नई दिल्ली निवासी अनीता पुरवार को यह सम्मान जर्मनी के प्रसिद्ध वैज्ञानिक रोलैंड मूसली के कर कमलो द्वारा प्रदान किया गया ।
अनीता पुरवार को यह सम्मान साहित्य व समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर दिया गया ।
दी वुड्स रिसॉर्ट्स में आयोजित इस समारोह में फिल्म सैंन्सर बोर्ड के सदस्ये, मेरठ के गणमान्य नागरिक एवं बीजेपी के पदाधिकारी उपस्थित थे ।
इसी समारोह में देश के अलग-अलग हिस्सों से विभिन्न कार्यों के लिए महिलाओं को सम्मानित किया गया ।
नारी गौरव सम्मान मिलने पर अनीता पुरवार का कहना हैं नारी को घर और बाहर दोनों जगह काम संभालना होता है। वहीं, जब उसे अपनी कार्यों के लिए पुरस्कार मिलता है तो यह उसके लिए गौरव की बात होती है। समाज में नारी के सम्मान एवं गौरव को पुन: स्थापित करने के लिए जागृति लाना जरूरी है। नारी सम्मान से ही देश और परिवार का गौरव बढ़ता हैं ।