हिंदी फिल्म ” LAST NIGHT” a picnic party का शुभ मुहूर्त किया गया

Pic from Muhurtबॉलीवुड फिल्मों में एक और नाम जुड़ गया है लास्ट नाइट का|
झारखंड के रामगढ़ स्थित डिवाइन ओंकार मिशन संस्था में लास्ट नाइट पिकनिक पार्टी का शुभ मुहूर्त मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के कर कमलों से फीता कटवाकर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया पुलिस अधीक्षक ने इस मौके पर लास्ट नाइट की पूरी टीम को बधाई दी और कला प्रेमियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की|
उन्होंने बताया कि कोई भी मंजिल आसान नहीं होती है बस सच्चे लग्न की आवश्यकता होती है|
झारखंड सरकार के फिल्म कला को बढ़ावा देने के कार्य के प्रति पूरी टीम ने आभार जताया इस मौके पर पुलिस अधीक्षक के साथ भारद्वाज फिल्म प्रोडक्शन इंडिया की पूरी टीम ने डिवाइन ओंकार मिशन के सभी छात्रों के लिए लघु फिल्म और कला को फोकस करते हुए उन्हें प्रेरित किया|
इससे पहले इस बैनर से फ़िल्म शॉर्ट फ़िल्म और वेब सीरीज का निर्माण हो चुका है| फ़िल्म लास्ट नाइट में आज हो रहे युवा वर्ग में बदलाव को दिखाया गया है| आस्था एवं संस्कृति से जो युवक पीछे भाग रहे हैं उनके लिए यह फिल्म प्रेरणादायक सिद्ध होगी| फिल्म के निर्देशक एवं लेखक सौरभ भारद्वाज ने सस्पेंस एवं मनोरंजन को नजर में रखकर फिल्म को लिखा है| उन्होंने बताया कि यह फिल्म हॉरर जरूर है पर अन्य सभी फिल्मों से भिन्न साबित होगी| ज्ञात हो कि इससे पहले निर्देशक सौरभ भारद्वाज की हिंदी फिल्म “किस किस को मिलेगा” का प्री प्रोडक्शन जोर-शोर से मुंबई में चल रही है यह फिल्म भी झारखंड में ही बनेगी| फिल्म LAST NIGHT के निर्माता आलोक शर्मा है| अंग्रेजी एवं भोजपुरी फिल्मो में काम कर चुके अभिनेता अजीत सिंह एवं 6 साल से बेंगलुरु में थियेटर से जुड़े अभिनेता आलोक शर्मा फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे| आलोक शर्मा कई लघु फिल्म एवं सीरियल में अभिनय किया है| कहानी की बात करें तो फिल्म में तीन अभिनेता आलोक शर्मा, अजीत सिंह एवं जीत सोनी है अभिनेत्री वैशाली, वैष्णवी एवं ऐश्वर्या ओझा है फिल्म में विमल शर्मा,मुन्ना सिंह, शशि भारती, नंदिनी पाठक,अमन राजेंद्र राठौड़ आदि महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे| संगीत कृष्णा तिवारी एवं उपेंद्र पाठक, कला सोनू पांडे, छायांकन बाबूलाल शर्मा, गीत सौरभ भारद्वाज, कार्यकारी निर्माता मनोज कुमार प्रसाद,परवेज आलम है| प्रोडक्शन मैनेजर परवेज, डायलॉग लेखक अनुराग मोदी सह निर्देशक अरविंद कुमार मोनिता सिन्हा एवं विमल शर्मा है पि आड़ ओ शिव किशोर शर्मा, गायक श्वेता झा,उदित नारायण शहीद, मृणालिनी अखौरी एवं दयाशंकर मिश्रा हैं| फिल्म की पूरी सूटिंग रामगढ़ रांची जमशेदपुर में की जाएगी फिल्म की शूटिंग आज से ही लगातार जारी है जो कि 29 अप्रैल तक चलेगी| फिल्म को जून के तीसरे सप्ताह में रिलीज करने की संभावना है|

error: Content is protected !!