एक अप्रैल से राजकीय चिकित्सालय समय में परिवर्तन

beawar-samacharब्यावर,31मार्च। राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय ब्यावर एवं इससे सम्बद्ध राजकीय सिटी डिस्पेन्सरी मेवाड़ीगेट व एडपोस्ट डिस्पेन्सरी चांगगेट का समय एक अप्रैल 2017 से 30 सितम्बर 2017 तक के लिए परिवर्तित होगया है। पीएमओ डाॅ. एम.के.जैन ने बताया कि इस व्यवस्था के तहत चिकित्सालय का समय प्रातः 8 से दोपहर 12 बजे तक एवं सायं 5 बजे से सायं 7 बजे तक रहेगा तथा रविवार व राजपत्रित अवकाश के दिनों में चिकित्सालय का समय प्रातः 9 से प्रातः 11 बजे तक का रहेगा। –00–
जवाजा में एक अप्रैल से पल्स पोलियो कन्ट्रोल रूम
ब्यावर, 31 मार्च। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान (2 अप्रैल से 4 अप्रैल) के मध्यनजर जवाजा ग्रामीण क्षेत्रान्तर्गत अभियान की सफल क्रियान्विति हेतु खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जवाजा कार्यालय में एक अप्रैल से पल्स पोलियो कन्ट्रोल रूम संचालित रहेगा।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी जवाजा डाॅ.सी.पी. कुमावत ने बताया कि पल्सपोलियो कन्ट्रोल रूम के दूरभाष नं. 01462-267007 रहेंगे। कंट्रोल रूम में प्रातः 8 से सायं 4 बजे तक बीएचएस श्रीमती कौशल्या देवी व वार्डबाॅय गोपाल सिंह तथा प्रातः 11 से सायं 7 बजे तक एमपीडब्ल्यू कूपसिंह की ड्यूटी फिक्स करदी गई है। साथ ही सूचना संकलित कर उच्च स्तर पर सम्प्रेषण का कार्य निर्वहन सूचना सहायक गणेश सोनी व एमपीडब्ल्यू कूपसिंह करेंगे। –00–
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 2 अप्रैल से 4 अप्रैल तक
ब्यावर, 31 मार्च। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत ब्यावर शहरी क्षेत्रा एवं ग्रामीण क्षेत्रा जवाजा के अन्तर्गत 2 अप्रैल रविवार से 4 अप्रैल तक 0 से 5 वर्ष तक समस्त नन्हें-मुन्नें बालक-बालिकाओं को पल्स पोलियो वैक्सीन का सेवन कराया जाएगा। शहरी क्षेत्रा के प्रभारी डाॅ.बोहरा एवं जवाजा ब्लाॅक प्रभारी बीसीएमओ डाॅ. सी.पी. कुमावत के अनुसार प्रथम दिन रविवार को ब्यावर में 107 जबकि जवाजा ब्लाॅक में 145 पोलियो बूथों पर प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो वैक्सीन की खुराक पिलायी जाएगी तथा प्रथम दिन खुराक लेने से वंचित अथवा शेष रहे बच्चों को अगले दिन सोमवार व मंगलवार को घर-घर जाकर प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक दवा पिलायी जाएगी।
कोई भी बच्चा पोलियो खुराक पीने से वंचित न रहें: उपखण्ड अधिकारी
उपखण्ड अधिकारी पीयूष समारिया ने जनप्रतिनिधियों सहित आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान (2 अप्रैल से 4 अप्रैल) के तहत 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं को पोलियो रोग से मुक्ति दिलाने मंे सकारात्मक सहयोग भूमिका अदा करें ताकि दवा पीने योग्य कोई बच्चा पोलियो खुराक पीने से अभियान दौरान वंचित न रह पाएं।
माईक द्वारा शहरवासियों को दिया जागरूकता संदेश
राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान दौरान 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो वैक्सीन खुराक पिलाकर स्वस्थ रखने के उद्देश्य शुक्रवार को ब्यावर शहरी क्षेत्रा में माईक द्वारा उद्घोषणा कर नागरिकों को जागरूकता संदेश प्रदान किया गया। –00–

रविवार 2 अप्रैल को रहेंगे खुले पल्स पोलियो बूथ वाले भवन
ब्यावर, 31 मार्च। राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को दृष्टिगत रखते हुए एकेएच के पीएमओ डाॅ. एम.के.जैन ने संस्था प्रभारियों एवं निजी घरों/पंचायती भवनों आदि जहां पोलियो रविवार 2 अप्रैल को शहर में पोलियो बूथ स्थापित किये गए हैं, के मालिकों से अनुरोध किया है कि वे सुनिश्चित पल्स पोलियो कार्यक्रम अवधि में पूर्व की भांति अपने-अपने संस्थाओं/भवनों आदि को प्रातः 8 से सायं 5 बजे तक खुला रख कर समुचित सहयोग प्रदान करें। इसी तरह जवाजा बीसीएमओ डाॅ. सी.पी.कुमावत के अनुसार जवाजा ब्लाॅक क्षेत्रा में पल्स पोलियो अभियान अभियान की क्रियान्विति हेतु ब्लाॅक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी जवाजा के अधीनस्थ संचालित पल्स पोलियो बूथ भवन वाले शिक्षण संस्थान 2 अप्रैल रविवार को खुले रखे जाएंगे तथा उपखण्ड अधिकारी ब्यावर की अध्यक्षता में सम्पन्न टाॅक्स फोर्स बैठक दौरान हुए निर्णयानुसार में संस्था प्रधान छात्रों की बुलावा टोली का गठन करते हुए पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाने हेतु पोलियो बूथ पर पहुंचाने संबंधी कार्य में वांछित सहयोग दिलवाएंगे। –00–
पं.दीनदयाल उपाध्याय पंचायत जनकल्याण शिविर दौरान ग्रामीणों को दी राहत
ब्यावर,31मार्च। पं.दीनदयाल उपाध्याय जनकल्याण पंचायत शिविर कार्यक्रम आयोजन की श्रृंखला में जवाजा ब्लाॅक अन्तर्गत शुक्रवार 31 मार्च को ग्राम पंचायत सरमालिया व देलवाड़ा स्थित अटल सेवा केन्द्र पर जनकल्याण पंचायत शिविर आयोजित हुए। शिविर में ग्रामीणों ने भाग लेकर राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों के बारे में जानकारी लेकर लाभ उठाया।
विकास अधिकारी शिवदान सिंह के अनुसार राज्यसरकार की मंशानुरूप लगाये जा रहे उक्त जनकल्याण पंचायत शिविर में राजस्व, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज सहित अन्य संबंधित विभागों की टीमेंा द्वारा ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं व प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर उन्हें राहत प्रदान की गई। –00–
पशुधन आरोग्य चल इकाई ब्यावर
नवनिर्मित भवन का लोकार्पण 2 अप्रैल को
ब्यावर,31मार्च। राजस्थान सरकार की आर.के.वी.वाई.योजनान्तर्गत पशुधन आरोग्य चल इकाई ब्यावर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण / उद्घाटन रविवार 2 अप्रैल को प्रातः 11 बजे ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत व नगरपरिषद सभापति श्रीमती बबीता चैहान के कर-कमलों द्वारा होगा। इस मौके पर पशुपालन विभाग रेंज -अजमेर के , अतिरिक्त निदेशक (क्षेत्रा) डाॅ. गोपाल लाल मीणा एवं संयुक्त निदेशक डाॅ.श्याम सुन्दर चान्दावत भी शिरकत करेंगे। पशुपालन विभाग के वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी ब्यावर डाॅ. विश्वास कुमार ने उक्त आशय की जानकारी दी।–00–
मसूदा में ब्लाॅक स्तरीय सम्पर्क समाधान मासिक जनसुनवाई 6 अप्रैल को
ब्यावर, 31 मार्च। गुरूवार 6 अप्रैल को पंचायत समिति मसूदा के सभागार में मसूदा क्षेत्रा की ब्लाॅक स्तरीय सम्पर्क मासिक जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी सुरेश चावला के अनुसार गुरूवार को प्रातः साढे़ 10 बजे आयोजित होने वाली ब्लाॅक स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में मसूदा पंचायत समिति क्षेत्रा के समस्त विभागीय अधिकारीगण के साथ ही क्षेत्रा के पटवारी, गिरदावर व ग्रामसेवक भी अनिवार्य रूप से भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। उपखण्ड अधिकारी श्री चावला ने बताया कि इस जनसुनवाई बैठक में मसूदा क्षेत्रा के सभी अधिकारीगण पूर्व में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम से प्राप्त प्रकरणों की पालना रिपोर्ट भी आवश्यक रूप से साथ लाएंगे।–00–

error: Content is protected !!