नैतिक शिक्षा के साथ व्यबहारिक शिक्षा पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए

समाज के उच्च शिक्षा प्राप्त करने बाले ही भौतिक युग में सफलता प्राप्त करते है -राजेंद्र दीक्षित
————
Bilheri Schoolछतरपुर -गत दिवस शासकीय हाईस्कूल बिलहरी में स्कूल चले हम अभियान के तहत नगर के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी ने शिक्षा सत्र के शुभारम्भ पर एक सामाजिक समरसता सम्मान समारोह का आयोजन आयोजित किया जिसमे मुख्य अतिथि पंडित श्री गोविन्द तिवारी बरिष्ठ अधिबक्ता , विशिष्ट अतिथि अभिलाषा शिवहरे नगर पालिका अध्यक्ष ,नौगांव नगर निरीक्षिक श्री विनायक शुक्ल , ब्लाक शिक्षा अधिकारी श्री अनूप खरे ,समाजसेवी श्रीमती भारती साहू बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नगर अध्यक्ष एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजेन्द्र दीक्षित मीसाबंदी ने की। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के पूजन अर्चना के साथ कन्याओ के सम्मान से शुरू हुआ। शिक्षा श्री कमलेश मिश्रा ने अतिथिओ का स्वागत किया तथा श्री जैन साहब जी संचालन किया।

नौगॉव। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिलहरी के नवीन शासकीय हाई स्कूल में शुक्रवार को 10:30 पर स्कूल खुलने पर स्कूल चले हम अभियान के तहत नगर के समाज सेवी बरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे हाई स्कूल , मिडिल एवं प्राथमिक शाला के छात्र छात्राये उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोविन्द तिवारी बकील साहब ने विचार रखते हुए कहा की आज समाज में समाजसेवा के नाम पर आमजन और सरकार के धन से जो संस्थाए कार्य कर रही है , उनका कार्य धन और स्वार्थ से जुड़ा है लेकिन समाज सेवी बरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले को में बर्ष 1980 से पत्रकारिता और सामाजिक कार्यो में निःस्वार्थ भाव से कार्य करते देखता आ रहा हूँ। आज सामाजिक कार्यो में जो स्थान समाज सेवी बरिष्ठ पत्रकार श्री संतोष गंगेले द्वारा प्राप्त कर लिया है उसमे नैतिक शिक्षा के साथ व्यबहारिक शिक्षा के कारण आज उनकी पहचान है। इसलिए सरकार को नैतिक शिक्षा के साथ व्यबहारिक शिक्षा पर भी सरकार को ध्यान देना चाहिए ा उन्होंने शिक्षा बर्ष 2017 के शुभारम्भ अवसर पर संस्था के बच्चो को पुस्तके वितरण की। विशिष्ट अतिथि अभिलाषा शिवहरे नगर पालिका अध्यक्ष , भारती साहू बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नगर अध्यक्ष ने अपने अपने विचार रखे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेन्द्र दीक्षित मीसाबंदी ने कहा की प्रदेश सरकार शिक्षा के प्रति जागरूक होकर प्रदेश में आज बच्चो को हर तरह से सहयोग कर रहे है जिसका लाभ आमजन को उठाना चाहिए. इस अवसर पर उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार के शिक्षा सत्र का शुभारंभ होने के पश्चात सभी शासकीय संस्थाओं के स्कूलों में शिक्षा सत्र शुरू हो गए हैं इसी उपलक्ष में शुक्रवार को बिलहरी के शासकीय हाई स्कूल में प्रवेश उत्सव के पश्चात स्कूल चले अभियान के तहत सभी नगर , ग्राम के नागरिकों शिक्षकगण मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि एवं समाजसेवी वरिष्ठ पत्रकार संतोष गंगेले ने सर्वप्रथम मां सरस्वती का पूजन कर विद्यालय की कन्याओं का पूजन कर तिलक और पुष्प माला पहनाकर स्वागत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम के चलते विद्यालयों की छात्राओं ने मां सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया कार्यक्रम के चलते नगर पालिका अध्यक्ष अभिलाषा शिवहरे , श्री श्रीकाँत पटैरिया ने अपने उद्बोधन में सभी छात्र छात्राओं को पढ़ने के साथ-साथ स्वच्छता का ध्यान रखने पर जोर देते हुए कहां की विद्यालय आते समय धुले हुए कपड़े पहनकर आएं और विद्यालय में गंदगी ना फैलाएं कार्यक्रम के अंत में छात्र एवम छात्राओं को पाठ्य पुस्तकें वितरित की गई। इस कार्यक्रम में नौगांव थाना प्रभारी विनायक शुक्ल, बीआरसीसी अनूप खरे, मीना शिवहरे ,ममता अहिरवार आभा खरे प्राचार्य, सीएल विश्वकर्मा ,बृज गोपाल अहिरवार, एवं समस्त शिक्षकगण छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। शिक्षक श्री सी एल विश्वकर्मा ने अभी का आभार व्यक्त किया।

error: Content is protected !!