जायजा, मुआवजा व राहत कार्य के लिए जाप(लो) ने की टीम गठित

patna newsपटना। भीषण बाढ़ से प्रभावित बिहार के 19 जिलों के लिए जन अधिकार पार्टी (लो) की ओर से पार्टी के राष्‍ट्रीय संरक्षक व सांसद पप्‍पू यादव के निर्देशानुसार राष्‍ट्रीय पदाधिकारियों की एक टीम गठित की गई है। यह टीम बाढ़ प्रभावित जिलों में सभी जिलों में सात दिनों तक जायजा, मुआवजा और राहत कार्य शामिल होंगे। इस दौरान उनके साथ संबंधित क्षेत्र के प्रदेश व जिला पदाधिकारी साथ रहेंगे। ये जानकारी आज पटना में जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्‍ट्रीय महासचिव सह प्रवक्‍ता प्रेमचंद सिंह ने दी।
श्री सिंह बताया कि सांसद पप्‍पू यादव के निर्देश पर गठित इस टीम में अलग – अलग जिलों के लिए पर्यवेक्षक नियुक्‍त किए गए हैं, जो बाढ़ की स्थिति की समीक्षा भी करेंगे। उन्‍होंने कहा कि पूर्णिया और कटिहार जिले में पार्टी के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष रघुपति प्रसाद सिंह, किशनगंज और अररिया में पार्टी प्रदेश अखलाक अहमद, मधेपुरा, सहरसा और सुपौल में मंजय लाल राय और महताब आलम, शिवहर और सीतामढ़ी में राघवेंद्र सिंह कुशवाहा व अजय कुमार बुल्‍गानिन, मधुबनी और दरभंगा में अशोक कुमार वर्मा, मोतिहारी और बेतिया में एजाज अहमद, गोपालगंज, सिवान, छपरा और खगडि़या में प्रेमचंद सिंह और राजेश रंजन पप्‍पू, मुलफ्फरपुर में अकबर अली परवेज को पर्यवेक्षक का प्रभार दिया गया है।

error: Content is protected !!