निवेश के लिए कारोबारियों को मिलेगा बेहतर माहौल:राष्ट्रपति

नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा है कि भारत व्यावसायिक एवं औद्योगिक घरानों को अनुकूल माहौल देने को प्रतिबद्ध है। स्पेन के नरेश जुआन कार्लोस के स्वागत भोज में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने कहा कि भारत की तरह स्पेन ने भी वैश्विक ऋण संकट से उबरने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी तरह के लोकतांत्रिक समाज में मुश्किलों के समय के दौरान चुनौतियों को अवसरों में बदल देने की अंतर्निहित क्षमता है।

यूरो परियोजना के लिए स्पेन की प्रतिबद्धता के बारे में प्रणव ने कहा कि स्पेन ने एक मजबूत और सकारात्मक संकेत भेजा है और इस वास्तविकता को भी दर्शाया है कि आप ऋण संकट से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत ने हाल में कई सुधारों को लागू किया है जो इस बात का प्रमाण है कि हम वैश्विक आर्थिक मंदी से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम व्यवसायों और उद्योगों को भारत में निवेश करने का अनुकूल माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि दोनों ही देशों द्वारा वैश्वीकरण के लाभ को संरक्षित करने की आवश्यकता की पहचान करने तथा समावेशी और टिकाऊ विकास को निर्धारित करने के लिए द्विपक्षीय एवं बहुस्तरीय आधार पर काम करने की आवश्यकता को पहचानने की जरूरत है।

error: Content is protected !!