कुछ ही देर में बदल जाएगी मनमोहन सरकार की तस्वीर

नई दिल्ली: मनमोहन कैबिनेट में आज बड़ा फेरबदल होने वाला है। नए फेरबदल में सरकार का चेहरा बदलने की कवायद और 2014 के आम चुनाव पर नजर है। फेरबदल की शुरुआत हो चुकी है। अब तक सात मंत्री इस्तीफा दे चुके हैं।

शनिवार का पूरा दिन इस्तीफों, मुलाकातों के नाम रहा। शाम होते-होते राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सात मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर कर दिए। ये 7 नाम हैं सूचना प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी, सामाजिक न्याय मंत्री मुकुल वासनिक, पर्यटन मंत्री सुबोधकांत सहाय, विदेश मंत्री एस एम कृष्णा, न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री महादेव खंडेला, ग्रामीण विकास राज्यमंत्री अगाथा संगमा और जल संसाधन राज्यमंत्री विंसेंट पाला।

अंबिका सोनी को अहमद पटेल के साथ सोनिया गांधी का राजनीतिक सचिव बनाया जा सकता है। वो पहले भी ये जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं। वहीं, मुकुल वासनिक केंद्रीय मंत्री के साथ साथ महासचिव के तौर पर भी संगठन की जिम्मेदारी संभालते रहे हैं। सुनने में आया है कि टीम राहुल के कुछ चेहरों को जहां सरकार में प्रमोशन मिलेगा तो वहीं, कई नए चेहरे भी शामिल होने की संभावना है।

error: Content is protected !!