भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए जन अभियान जारी रहेगा -संतोष गंगेले कर्मयोगी

Untitledलवकुशनगर (छतरपुर) छतरपुर जिले की लवकुश नगर विकास खंड के बुंदेलखंड के कर्मयोगी संतोष गंगेले ने संजय नगर उम रया माध्यमिक शाला डुमरा हाई स्कूल मैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्वच्छ भारत नशा मुक्ति अभियान यातायात सुधार बच्चों को उद्बोधन और विचारों के माध्यम से जीवन जीने की कला बताए साथ ही लवकुश के सृजन शिक्षा महाविद्यालय B.Ed कॉलेज मैं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नैतिक शिक्षा और संस्कार पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया इस महाविद्यालय के संचालक व्यवस्थापक श्री मनोज चतुर्वेदी जी महाविद्यालय के प्राचार्य श्री आर्वी प्रजापति B.Ed कॉलेज तथा डॉक्टर महेश निगम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य संयुक्त रुप से इस गोष्टी के प्रमुख वक्ता संतोष गंगेले कर्मयोगी का संस्था में जोरदार स्वागत किया तथा कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ जिसमें संस्था में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई प्रवक्ता संतोष गंगेले कर्मयोगी ने जीवन के बारे में दृष्टांत प्रस्तुत करते हुए बच्चों को माता-पिता बड़ों का आदर जीवन जीने की कला शिक्षा अध्ययन कैसे करें उसका समाधान नशा मुक्ति सामाजिक समरसता समाज सेवा के क्षेत्र में विभिन्न तरह के विचार प्रस्तुत किए उपस्थित छात्र समूह है उन्होंने कहा की भारतीय संस्कृति की रक्षा के लिए जन अभियान जारी रहेगा. श्री संतोष गंगेले के विचारों का स्वागत अभिनंदन किया कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ महेश निगम ने बच्चों के समक्ष संतोष गंगेले के जीवन के बारे में बच्चों को बताते हुए कहा कि मुझे ऐसे विरले व्यक्ति के दर्शन आज हो रहे हैं जो जीवन के 35 वर्षों से सामाजिक कामों में अपना जीवन समर्पित करते हुए तन मन धन से समाज सेवा कर रहे हैं उन्होंने संस्था की ओर से मां जगदंबा का चित्र माला अर्पण के माध्यम से स्वागत और सम्मान किया

इसके पूर्व गढ़ी मलहरा महात्मागांधी हायर सेकेंड्री स्कूल में संस्था प्राचार्य श्री कुंज बिहारी राजपूत ने शाला में पधारे समाज सेवी श्री सतोष गंगेले कर्मयोगी का स्वागत किया। कन्या पूजन के साथ ही संस्था में शिक्षा ,स्वास्थ्य स्वच्छता बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान पर विस्तार से चर्चा की गई। बच्चो ने सामाजिक कार्यकर्ता संतोष गंगेले के विचारो को जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

error: Content is protected !!