नौगाव [छतरपुर ] नगर के बरिष्ठ पत्रकार व समाज सेवी संतोष गंगेले ने बताया की पूज्य पिता श्री हरिहर बाबा जी के नाम से पहचाने जाने बाले जिनको श्री राम चरित मानस ग्रन्थ मौखिक कंठस्थ याद था ,वह शिवजी के भक्त थे गले में कला नाग व पुष्प धारण करने वाले बाबा जी ग्राम बीरपुरा – नौगांव जिला छतरपुर मध्य प्रदेश के रहने वाले थे। महाशिव रात्री के दो दिन पूर्व सन 1999 में स्वर्ग सिधार गए है ,उनके बताये मार्ग को हम अपने जीवन है। इसलिए हम उनकी याद में एक संत महात्माओ एबं कथा वाचक पंडितो का सम्मलेन 11 दिसम्बर 2012 को करने का विचार मन में आया है। यदि ईस्वर की कृपा हुई तो यह संत सम्मेलन मनसादेवी मंदिर मैदान नौगाव में करने का संकल्प है। आप अपने क्षेत्र व आस पास के संत महापुरुष कथा वाचक ब्यक्तियो की जानकारी हम तक देने की कृपा करें हमारा संपर्क नंबर 09893196874 या हमारी ई मेल आईडी पर दे –santoshgangele92@gmail.com
