अब 15 तक जानकारी दे सकेंगे गैस उपभोक्ता

अगर आप एक पते पर अलग-अलग नाम से घरेलू गैस कनेक्शन के चलते तेल कंपनियों की नजर में संदिग्ध श्रेणी में हैं और अभी तक आपने केवाईसी फार्म नहीं भरा है, तो चिंता की कोई बात नहीं है। तेल कंपनियों ने ऐसे उपभोक्ताओं के लिए केवाईसी फार्म भरने की अंतिम तिथि में 15 दिन का इजाफा कर इसे 15 नवंबर कर दिया है। सोमवार को नई दिल्ली में तेल कंपनियों के अधिकारियों की बैठक में यह फैसला किया गया। इससे पूर्व फार्म भरने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर के नजदीक आने के कारण सोमवार को शहर की अधिकांश गैस एजेंसियों पर उपभोक्ताओं की कतारें लगी रहीं।

विभिन्न गैस एजेंसी संचालकों के अनुसार अभी फॉर्म जमा करने का 20 प्रतिशत काम भी पूरा नहीं हो पाया है। उनका तर्क था कि फार्म देने से लेकर जमा करके जानकारी सर्वर पर अपलोड करने की जिम्मेदारी संचालकों को सौंप दी गई है। ऐसी स्थिति में काम धीमे तो होगा ही।

वहीं, आईओसीएल के महाप्रबंधक गुरमीत सिंह ने बताया कि संदिग्ध श्रेणी के ग्राहकों की दिक्कतों को देखते हुए केवाईसी फार्म भरने की तिथि 15 दिन बढ़ाई गई है।

error: Content is protected !!