बच्चों में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने बुंदेलखंड में भ्रमण जारी रहेगा

Untitledटीकमगढ़ -जिले की तहसील निवाड़ी शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय निवाड़ी में स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता बुंदेलखंड के सामाजिक कार्यकर्ता संतोष गंगेले कर्मयोगी रहे उन्होंने संस्था में विचार रखते हुए बच्चों में व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करने के लिए जनजागृति ज्ञान को सक्रिय करने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में परिवार और समाज के लोग अपने निजी कार्य में व्यस्त होने के कारण बच्चों में नैतिक शिक्षा और संस्कार संस्कृति नहीं दे पा रहे हैं जिससे बच्चे दिशाहीन हो रहे हैं अगर इसी तरह धन कमाने एवं ख्याति प्राप्त करने के चक्कर में आम लोगों ने बच्चों पर ध्यान नहीं दिया तो भारतीय संस्कृति का पतन हो जाएगा समाजसेवी संतोष गंगेले ने संस्था में अध्ययनरत सैकड़ों बच्चों को मनमोहक कहानियां नैतिक शिक्षा की बारे में सुनाते हुए उनका बौद्धिक ज्ञान बढ़ाया तथा उनको समाज में मानवता के साथ कार्य करने का संकल्प दिलाया इस अवसर पर समाजसेवी संतोष गंगेले संस्था की कुमारी निकिता अहिरवार अनुष्का प्रधान निकिता यादव पूजा रैकवार दीक्षा तथा भैया जा यार तिलक चंद सौरभ कुशवाहा शिवम प्रजापति को विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने के लिए पुष्प माला पहनाकर तथा उन्हें राहत सामग्री के साथ किया उनके उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर संस्था के वरिष्ठ शिक्षक विनोद कुमार ब्राह्मण ने संस्थापक समाजसेवी संतोष गंगेले का स्वागत किया और उनके विचारों को समाज में बताते हुए उनका आभार व्यक्त किया

error: Content is protected !!