यूरोपियन टेस्ट के साथ कासा पिकोला रेस्तरां की ग्रैंड ओपनिंग 14 फरवरी को
पटना, 11 फरवरी 2018 : अब पटनाइटस अपने शहर में यूरोपियन जायका का मजा ले सकेंगे, क्योंकि मल्टी क्विजीन यूरोपियन रेस्तरां कासा पिकोला की ग्रैंड ओपनिंग वेलेंटाइन डे के अवसर पर 14 फरवरी को पटना के होटल गार्डन कोर्ट क्लब में होगी। इसका उद्घाटन पटना नगर निगम की मेयर श्रीमति सीता साहू करेंगी और अतिथि के रूप में पूर्व मेयर अफजल इमाम भी मौजूद रहेंगे। उक्त बातें आज होटल गार्डन कोर्ट क्लब पटना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान कासा पिकोला के ऑपरेशन मैनेजर देवदत्त बापू ने कही। उन्होंने कहा कि कासा पिकोला में हम कई ऐसी चीजें लेकर आ रहे हैं, जो लोगों को नया और आकर्षक लगेगा।
उन्होंने कहा कि यहां लोग अपने लिए खुद भी अपना पिज्जा बना सकते हैं और खा सकते हैं। यह कंसेप्ट पटना शहर के लिए नया है। साथ ही लोगों को अपना कवाब सेंकने की भी सुविधा होगी। इसके अलावा हर शनिवार और रविवार को कासा पिकोला में गजल नाइट का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए इंट्री फीस महज 500 रूपए होगी। इसके लिए बुकिंग पहले से करवानी होगी। कपल इंट्री के लिए 1000 रूपए देने होंगे, जो फूड के साथ होगी। देवदत्त बापू ने बताया कि इस रेस्तरां की पहचान यूरोपियन डिशेज के लिए होगी। यूरोप में मिलने वाली सारी डिशेज कासा पिकोला रेस्तरां में उपलब्ध होगी। यानी यूरोप के जायका का मजा पटना में मिलेगा।
संवाददाता सम्मेलन के दौरान कासा पिकोला की संचालिका सुश्री स्नेहा सिंह ने कहा कि देवदत्त बापू दस देशों में काम कर चुके हैं और वे उसी अनुभव को पटना में लोगों के साथ कासा पिकोला के माध्यम से शेयर करेंगे। उन्होंने कहा कि क्योंकि कासा पिकोला की शुरूआत वेलेंटाइन डे के दिन हो रही है, तो इस दिन कपल्स के लिए स्पेशल गिफ्ट की भी व्यवस्था है। स्नेहा ने कहा कि गार्डन कोर्ट क्लब पटना में एक बहुचर्चित स्थान है, जहां से हम कासा पिकोला रेस्तरां शुरू कर रहे हैं। गार्डन कोर्ट क्लब से पटना के लोग वाकिफ हैं, क्योंकि यह कई शानदार सेलिब्रेशन का गवाह रह चुका है। अब हम उसी को रिनोवेट कर कासा पिकोला के जरिये पटना वासियों को टेस्ट का नया विकल्प दे रहे हैं।
वहीं, संवाददाता सम्मेलन को बिहार महिला विकास मंच की संरक्षक सह मकान डेवलेपर्स सीईओ श्रीमति वीणा मानवी और मकान डेवलेपर्स के एमडी व गार्डन कोर्ट क्लब के ओनर श्री पीके चौधरी ने भी संबोधित किया। वीणा मानवी ने स्नेहा सिंह को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कासा पिकोला रेस्तरां एक अच्छी शुरूआत है, जो स्नेहा ने करने जा रही है। एक तरह से वे महिला सशक्तिकरण की निशानी भी है, जो आज की गर्ल्स के लिए प्रेरणा हैं। मुझे लगता है कि वे बिहार में पहली महिला ओनर होंगी, जो रेस्तरां के बिजनेस को इतने बड़े पैमाने पर लेकर आ रही है। यह बिहार के लिए और आधी आबादी के लिए सुकून देना वाला है। महिलाएं किसी से कम नहीं होती, अगर वे ठान ले तो कुछ भी उनके लिए कठिन नहीं है। जैसा कि स्नेहा सिंह ने कर दिखाया है। पूरे समाज को उनपर गर्व करना चाहिए।
पीके चौधरी ने कहा कि कासा पिकोला बदलते बिहार की एक झलक है, जिसे मकान डेवलेपर्स की ओर से पूरा सहयोग होगा। इस रेस्तरां की खास बात ये है कि अब हम पटना में बैठक कर यूरोपियन डिशेज का आनंद ले सकते हैं और कई नई चीजों का लुत्फ उठा सकते हैं। हम इसके लिए कासा पिकोला के देवदत्त बापू और स्नेहा सिंह को बधाई देते हैं। मुझे खुशी होती है, जब कोई युवा नये आइडिया के साथ आगे बढ़ता है।