गरौली में समाजसेवी संतोष गंगेले का हुआ सम्मान

आशाराम अनुरागी
छतरपुर 16 फरवरी 2018 भाजापा जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह और गुड्डू राजा द्वारा महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के
गरौली के शासकीय हाई स्कूल में दीनदयाल जनशताब्दी समयदानी कार्यक्रम मनाया गया इस आयोजन में आसपास के लगभग 8 ग्राम पंचायतों के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया इस आयोजन में लक्ष्य अंत्योदय प्रण अंत्योदय पथ अंत्योदय के साथ साथ मध्य प्रदेश सरकार की विकास योजना जानकारी जन जन तक पहुंचाने एवं घर घर से समस्याओं को अवगत होने के लिए पार्टी की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीण जन अपनी समस्या बताएं तथा उनका समाधान करने पर बल दिया गया I
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र प्रताप सिंह नेम सरकार की शिक्षा लाड़ली लक्ष्मी योजना मुख्यमंत्री कन्या विवाह मध्य प्रदेश लोक सेवा गारंटी योजना सुशासन मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना भावांतर भुगतान योजना मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना निशुल्क औषधि वितरण योजना निशुल्क 108 जननी एक्सप्रेस सब के लिए शहरी ग्रामीण भूखंड आवास योजना मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना जैसे विशेष जानकारी आमजन को दी साथ ही उन्होंने बेटियों के शिक्षित होकर आगे बढ़ने पर बल दिया इस अवसर पर नौगांव मंडल अध्यक्ष श्री रूपकिशोर पाठक समाज सेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी दद्दा ललौली आदि ने विचार रखे कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर प्रदीप सोलंकी ने किया इस अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत कन्यापूजन बेटियों का सम्मान किया गया सर्वप्रथम सामाजिक कार्य करने के लिए बुंदेलखंड के समाजसेवी संतोष गंगेले कर्मयोगी का मंच पर सम्मान किया गया शॉल श्रीफल से तत्पश्चात क्षेत्र के वृद्ध बुजुर्गों पुरुष एवं महिलाओं का सम्मान किया गया कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र में सक्रिय पत्रकारिता करने के लिए श्री आशाराम अनुरागी जी का भाजापा पार्टी की ओर से सम्मान किया गया
दीनदयाल जन शताब्दी समयदानी कार्यक्रम के अंतर्गत 80 बुजुर्गों महिला और पुरुष का शाल और श्रीफल के साथ सम्मान किया गया इसके साथ 50 कन्याओं के पैर पूजन के साथ टिपिन वितरण किये गये
इसके साथ गणेश विसर्जन के समय धसान नदी मैं डूबने से मौत हो गई थी 4 घंटे से कड़ी मेहनत करके मृत शाव को पानी से बाहर निकाला था उसका भी सम्मान सोल और श्रीफल के साथ किया गया
दीनदयाल जन शताब्दी समयदानी कार्यक्रम गरौली के शासकीय हाई स्कूल के प्रांगण में किया गया
इस कार्यक्रम में भाजापा के जिला अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र प्रताप सिंह (गुड्डू राजा) और महिपाल सिंह सोलंकी समाजसेवी श्री संतोष कुमार गंगेले, चिरंजीलाल निरंजन ,अप्पू राजा सोनी इसके अलावा ग्रामवासी मौजूद रहे
इस मौके पर डॉ प्रदीप सिंह सोलंकी और उपसरपंच महेंद्र कुमार विश्वकर्मा और अनेक ग्रामीणों ने श्री पुष्पेंद्र प्रताप सिंह जी को ग्राम में हायर सेकेंडरी स्कूल ना होने से ग्राम की आधी से ज्यादा बच्चियां दसवीं तक की पढ़ाई कर पाती है और गांव में हाई स्कूल से ऊपर हाय सेकेंडरी स्कूल की मांग की जिसे तत्काल पूरा करने का भाजपा जिला अध्यक्ष द्वारा आश्वासन विश्वास दिलाया गया

error: Content is protected !!