नीतीश ने फिर से कहा – तौबा तौबा… शराब

पटना : शराबबंदी के दो साल पूरे होने के मौके पर आज पटना के अधिवेशन भवन में सीएम नीतीश कुमार ने एक म्यूजिक वीडियो ‘तौबा तौबा शराब’ का लोकार्पण किया। इस म्यूजिक वीडियो को इंडिया टीवी के बिहार संवाददाता नीतीश चंद्र ने तैयार किया है। गीत के बोल हैं-’कहिए कहिए जनाब तौबा तौबा शराब, कहिए कहिए जनाब छोड़ो छोड़ो शराब’ जिसे खुद नीतीश चंद्र ने लिखा और गाया है और उसकी धुन भी उन्होंने ही तैयार की है। उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की तरफ से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, मुख्य सचिव अंजनि कुमार सिंह, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, DGP एस के द्विवेदी, उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुभानी और IT सचिव राहुल कुमार ने भाग लिया।

https://youtu.be/R3GeuIcB8VY

शराब छोड़ने की अपील से जुड़े इस वीडियो में ये दिखाया गया है कि कैसे महिलाओं की तरफ से उठी मांग के बाद शराबबंदी का फैसला किया गया। फिर समाज के हर तबके के लोगों का इसे समर्थन मिला। वीडियो में मनोज तिवारी और रविकिशन के अलावा पटना के एसएसपी मनु महाराज, सीनियर आईएएस अधिकारी प्रत्यय अमृत और बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी ने भी नीतीश चंद्र के साथ तौबा तौबा शराब कहा है। इस वीडियो में सभी दलों के विधायकों, पटना के डॉक्टरों, वकीलों और प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों ने भी भूमिका निभाई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी नीतीश ने शादी से जुड़े एक गीत को रिलीज किया था। नीतीश चन्द्र ने कहा कि संगीत में मेरी रुचि रही है। पत्रकारिता के दौरान मैने करीब से शराबबंदी के नुकसान को देखा है। इसलिए इस विषय पर मैं अपनी तरफ से भी कुछ योगदान देना चाहता था। शराबबंदी की पहल एक अच्छी पहल है।

error: Content is protected !!